श्रीनगर: होटल एसोसिएशन श्रीनगर-श्रीकोट की नौ सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर होटल व्यवसायियों ने 30 जून तक तालाबंदी का फैसला लिया है. होटल व्यापारियों ने मांगों की अनदेखी पर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. सोमवार को होटल व्यवसायियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
सीएम को भेजे ज्ञापन में होटल एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष एपल रतूड़ी, राजीव विश्नोई, प्रशांत घिल्डियाल, नरेश नौटियाल, गिरीश मैठाणी, विजय गैरोला, सुरेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र राणा, महिपाल भंडारी, चंद्रप्रकाश शर्मा, रिंकू जैन, प्रतीक कर्णवाल, गुड्डु राणा ने कहा है कि यात्रा मार्ग के पहाड़ी क्षेत्रों में होटल व्यवसाय साल भर में मात्र दो माह ही सीजन में चलता है. मई-जून माह में होटल व्यवसायी अपने साल भर का जीविकोपार्जन करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यह दो माह का सीजन बर्बाद हो गया है. जिसके चलते होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं कोरोना काल में कर्मचारियों का वेतन व बिजली-पानी का बिल सहित अन्य खर्चों की भरपाई करना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उन्होंने कोरोना महामारी के संकट में बिजली, पानी के बिल माफ करने सहित होटल के समस्त स्टाफ के परिवार को 20 -20 लाख रुपए और होटल स्वामियों को 50 लाख रुपए का बीमा कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होटल संचालक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.