कोटद्वार: क्षेत्र के दुगड्डा ब्लॉक में एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीते रोज होमगार्ड छुट्टी लेकर अपने घर आया था. इस दौरान अचानक होमगार्ड की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वर्तमान में होमगार्ड कालागढ़ थाने में तैनात था.
जानकारी के अनुसार दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम अल्दबा निवासी सुरेंद्र प्रसाद धूलिया कालागढ़ थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था. बीते रोज होमगार्ड छुट्टी लेकर अपने गांव अल्दबा आया था. शनिवार को तकरीबन 12:00 बजे अचानक होमगार्ड की तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब देख परिजनों ने उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:पौड़ी: दो दिवसीय जिलास्तरीय योग ओलम्पियाड का समापन, छात्रों ने सीखे योग के गुर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी ने बताया कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र धूलिया कालागढ़ थाना में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे.