पौड़ी: HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय 49वी वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है. पौड़ी के रांसी स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है.
हर साल आयोजित होने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं की मदद से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. इस प्रतियोगिता में विजेताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें-बीसीसीआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महिम वर्मा से खास बातचीत, 24 अक्टूबर को होगी पहली बैठक
विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक आरएस नेगी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में खेल प्रतिभाओं को उभारने और खेल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए हर साल यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.