श्रीनगर: ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन (All India DSO Student Organization) ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में विवि संयुक्त सीयूसीईटी परीक्षा (Central Universities Common Entrance Test) रद्द कराए जाने की मांग को लेकर विवि के गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि विवि से सबंद्ध 99 कॉलेजों व संस्थानों को सीयूसीईटी परीक्षा से छूट दी गई है. इसी तर्ज पर विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर में भी प्रवेश में छात्रों को सीयूसीईटी से छूट प्रदान की जानी चाहिए.
छात्रों ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सीयूसीईटी के जरिये प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन हाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 8 राज्यों को इसमें छूट प्रदान की है, जिसमें गढ़वाल केंद्रीय विवि से सबंद्ध संस्थान व कॉलेज भी शामिल हैं. लेकिन विवि के तीनों परिसरों में सीयूसीईटी से ही प्रवेश दिलाए जाने की व्यवस्था की गई है. छात्रों ने कहा कि डीएसओ पूर्व की तरह ही उक्त कक्षाओं में प्रवेश देने की मांग कर रहा है. इस संदर्भ में डीएसओ ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति व कुलसचिव को भी ज्ञापन दिया है.
पढ़ें- 27 मई को होगा कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह
परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग: केंद्रीय गढ़वाल विवि के छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग केन्द्रीय विवि के प्रति कुलपति सहित विवि के कुलसचिव से की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि अभी भी छात्रों ने विवि के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं, जिससे छात्रों को परीक्षा देने से वंचित रहना पड़ेगा. जिसको देखते हुए विवि ने परीक्षा फॉर्म की 21 मई की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 28 मई कर दिया है. इस दौरान छात्रों को कोई विलंब शुल्क भी विवि को नहीं देना होगा.