श्रीनगरः चमोली करंट हादसे के बाद एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र डरे हुए हैं. यहां चौखंबा और त्रिशूल हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी करंट लगने का डर सता रहा है. आज घबराए छात्र कुलसचिव कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने कुलसचिव का घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, विवि के कुलसचिव ने छात्रों की समस्या का जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.
छत से टपकता है पानी, झूल रही बिजली की तारेंः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि चौखंबा और त्रिशूल हॉस्टल में बिजली की तार झूल रही है. छतों का प्लास्टर गिरने की स्थिति में है. दीवारों से भी बरसात में पानी रिसाव होता है. जिससे कमरे तालाब में तब्दील हो जाते हैं. अब घबराए छात्रों ने कुलसचिव से हॉस्टलों की मरम्मत करने की मांग उठाई है. ऐसा न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
आज जय हो छात्र संगठन के नेता वीरेंद्र बिष्ट की अगुवाई में छात्रों का दल गढ़वाल विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा के कार्यालय में आ धमका. इस दौरान छात्र त्रिशूल और चौखंबा हॉस्टल की मरम्मत करने की मांग पर अड़ गए. छात्र नेता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि दोनों हॉस्टलों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है. यहां पंखों के छिद्रों से पानी का लीकेज होता है. हॉस्टलों की छत का प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ रहा है.
बरसात में छात्रों के रूम तालाब में बदल जाते हैं. जिससे छात्रों को पढ़ने में दिक्कतें हो रही है. इतना ही नहीं छात्रों को करंट लगने का भी डर सता रहा है. वहीं, छात्र राहुल ने बताया कि उनके सहपाठी हॉस्टल में रहता है. हॉस्टल की हालात देख कर उसने हॉस्टल ही छोड़ दिया है. छात्रों को हॉस्टलों में डर लग रहा है. अब सभी छात्रों ने एक मत में हॉस्टल की मरम्मत करने की मांग उठाई.
क्या बोले कुलसचिव? वहीं, मामले में एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा. सभी हॉस्टलों की मरम्मत की जाएगी. किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसे पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, फूंका सरकार का पुतला, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग