श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अप्रैल में शेष रह गई समेस्टर परीक्षाएं अंतिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित होगी. कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर बैक पेपर परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी. वहीं, विवि ने देहरादून और हरिद्वार जिले के 7 प्राइवेट संस्थानों को भी डिसएफिलेशन करने की मंजूरी दे दी है.
गढ़वाल विवि ने सत्र और डिसएफिलेशन समेत 29 बिंदुओं पर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में विवि की विद्या परिषद की बैठक की. बैठक में बताया गया कि अप्रैल में कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. जिसमें कुछ एग्जाम शेष रह गए थे. इस पर सदस्यों ने अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा निपटने के बाद शेष परीक्षा करवाने पर सहमति जताई है. वहीं, इस बीच छात्रों के पेपर की भी तैयारी की जाएगी.
पढ़ें: मोबाइल फोन टूटने पर नाबालिग पहुंचा बिहार, जानिए पूरा मामला
बैठक में तय किया गया कि अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होता है तो बैक पेपर भी करवा दिए जाएंगें. वहीं, विवि से संबद्ध देहरादून और हरिद्वार के 7 कॉलेजों को विवि से डिसएफिलेशन कर दिया गया है. अब ये कॉलेज विवि की संबद्धता के आधार पर छात्रों को एडिमशन नहीं देंगे. अगर, इन कॉलेजों द्वारा कोई एडमिशन दिया जाता है तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.