श्रीनगर: आखिरकार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की एक मांग को मान लिया है. छात्रों के लगातार दबाव और परीक्षा नियंत्रक को बंधक बनाने के बाद विवि प्रशासन ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. हालांकि, अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
गौर हो कि बीती मंगलवार को एचएनबी गढ़वाल विवि (HNB Garhwal University) के छात्रों ने परीक्षा परीणाम घोषित किए जाने, सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर को लेकर रात 1 बजे तक परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके कार्यालय में ही कैद कर लिया था. जब देर रात डीएसडब्ल्यू और मुख्य नियंता के पहुंचने के बाद लिखित आश्वासन मिला, तब जाकर ही छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बाहर जाने को तैयार हुए. इस दौरान छात्रों व परीक्षा नियंत्रक के बीच कई बार तीखी नोक-झोंक भी हुई.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों ने 12 घंटे तक किया कैद, रिजल्ट को लेकर ठन गई थी
वहीं, छात्रों का कहना था कि समय पर असाइनमेंट जमा करने के बावजूद भी अनुपस्थित दिखाया है. ऐसे में उन्होंने रिजल्ट में सुधार किए जाने की मांग की थी. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करने से वंचित रह गए छात्रों से विलंब शुल्क लेकर रिजल्ट घोषित कराए जाने की मांग भी शामिल थी. वहीं, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत ने मामले में कमेटी के गठन और स्नातक-यूजी के छात्रों के परीक्षा आवेदन फार्म की तिथि बढ़ाने पर देर रात लिखित आश्वासन दिया.
विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने सत्र 2021-22 के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक पेपर के आवेदन फार्म भरने की तिथि विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ 21 जुलाई से 22 जुलाई तक विस्तारित किए जाने का आदेश जारी किया, लेकिन अन्य दो मांगों पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी व डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी से मुलाकात की. जिस पर अधिकारियों ने छात्रों को उचित आश्वासन दिया है.