श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University examination controller) के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत को उनके पद से हटा दिया गया है. विवि की ओर से जारी आदेश में उन्हें पद से हटाते हुए उनकी मूल तैनाती यानी पूर्व पद ग्रहण करने को कहा गया है. विवि की मानें तो जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर नए परीक्षा नियंत्रक को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
एचएनबी गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो आरसी भट्ट ने बताया कि कार्य परिषद की ओर से परीक्षा नियंत्रक को हटाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक को भी आदेश भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नए परीक्षा नियंत्रक के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी. जल्द इस पद को भरा जाएगा. प्रो अरुण कुमार को उनके मूल तैनाती पर पौड़ी कैंपस में अपनी जॉइनिंग देनी होगी. उनकी छुट्टी को भी निरस्त कर दिया गया है.
क्या बोले प्रोफेसर अरुण रावत? वहीं, मामले में एचएनबी गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) रहे प्रोफेसर अरुण रावत (Controller of Examinations Professor Arun Rawat) का कहना है कि उन्हें आदेश प्राप्त हो गए हैं. वे जल्द ही अपनी मूल तैनाती में वापस चले जाएंगे. प्रो अरुण रावत ने कहा कि उन्होंने 1 नवंबर 2021 को परीक्षा नियंत्रक का पद ग्रहण किया था. जिसे नवंबर 2022 को खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें क्यों हटाया गया? इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाने के लिए किया था प्रदर्शनः बीते जुलाई महीने में गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तनातनी हो गई थी. आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद कर दिया. रात करीब 1 बजे आश्वासन मिलने पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को छोड़ा. उसके बाद छात्र परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग पर अड़ गए. नाराज छात्रों ने अरुण रावत का पुतला भी फूंका था.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों ने 12 घंटे तक किया कैद, रिजल्ट को लेकर ठन गई थी