रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या के मामले में उसी के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी और मृतक नशे के आदि थे. नशे के लिए चोरी और झपटमारी की घटना को अंजाम दिया करते थे. तीनों दोस्तों ने युवक की हत्या का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर शव को गांव के खंडहर में छिपा दिया था.
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया, गुड्डी नाम की महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसका पति बंटी गोस्वामी निवासी सतुईया थाना पुलभट्टा 9 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ गया था. जबकि रात को घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसके दोस्तों से जानकारी ली, इस पर दोस्त टाल मटोली करने लगे.
पुलिस के मुताबिक, महिला की तहरीर पर 11 फरवरी को बंटी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए दोस्त विशाल उर्फ वियेश, विपिन, सूरज निवासी सतुईया थाना पुलभट्टा को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. जिसके बाद तीनों युवकों ने बंटी की हत्या कर शव खंडहर में छिपाने की बात कबूल की.
इसके बाद पुलिस ने 12 फरवरी को आरोपियों की निशानदेही पर बंटी का शव बरामद किया. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चारों लोग नशे के आदि थे. नशे के लिए वह चोरी और झपटमारी करते थे. इस दौरान बंटी उक्त माल को बेच कर पैसे अपने पास रख लेता था. कुछ दिन पूर्व एक गाड़ी से चारों लोगों ने एक चावल का कट्टा चुराया था. जिसे बेच कर 2500 रुपए मिले थे. लेकिन बंटी से जब उन्होंने हिस्सा करने को कहा तो वह दादागिरी दिखाने लगा. अक्सर वह ऐसा ही करता था जिस कारण तीनों परेशान थे.
आरोपियों ने बताया कि 9 फरवरी को वह नशे के बहाने बंटी को गांव के खंडहर में ले गए. जहां पर उन्होंने स्मैक और शराब पी. बाद में जब बंटी से पैसे देने को कहा तो वह मना करने लगा. तभी हमने साथ लाए पाठल से उस पर कई बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया. जब उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से एक मोबाइल मिला. हत्या के बाद पाठल फेंक दिया. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का फोन और धारदार हथियार बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, स्टॉक मार्केट के नाम पर लगाया था 13 लाख का चूना
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर की हत्या में शामिल 3 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल