श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने अभीतक बीएससी और बीए के परिणाम घोषित नहीं किए हैं. इस कारण छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं ले पाए हैं. विवि के परीक्षा अनुभाग का कहना है कि इसके पीछे सम्बंधित विभागों के कॉलेजों का दोष है. अभी तक कई महाविद्यालयों ने सेशनल के नंबर ही नहीं भेजे हैं, जिसके कारण परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि हर साल सेशनल के नंबर भेजने में देरी करने वाले प्रदेश के दो बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और डीबीएस ने इस बार समय से अपने नंबर भेज दिए थे. जिसके कारण दोनों कॉलेजों के परिणाम समय से घोषित कर दिए गए थे. लेकिन बिरला कैंपस श्रीनगर, पौड़ी कैंपस और टिहरी कैंपस ने अभीतक सेशनल के नंबर नहीं दिए हैं, इसीलिए इनके परिणाम जारी नहीं किए गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई काले गेहूं की बुआई, गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक आरसी भट्ट ने कहा कि रिजल्ट लेट होने के पीछे का कारण यही है कि कई महाविद्यालयों और विवि के तीन कैंपसों ने अभीतक सेशनल के नंबर नहीं दिए हैं, जिसके कारण रिजल्ट नहीं घोषित हो पा रहे हैं.