श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने छात्रों के आंदोलन के बाद सत्र 2020-21 में फीस कटौती कर दी है. इससे गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले श्रीनगर कैम्पस, टिहरी और पौड़ी कैम्पस के हजारों छात्रों को इसका फायदा मिलेगा. फीस में 640 रुपये की कटौती की जाएगी, लेकिन अभी इस प्रकरण को विधा परिषद, प्रवेश समिति, वितीय समिति व कार्य परिषद की बैठक के बाद फीस कटौती का निर्णय लागू होगा. इस संबंध में गढ़वाल विवि के कुलसचिव द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आखिरकार गढ़वाल विवि के छात्र संघ, छात्र संघठनों के आंदोलन की बड़ी जीत हुई है. छात्र लंबे समय से फीस माफी की मांग कर रहे थे. छात्रों की मांगों को विवि ने मान लिया है. विवि द्वारा गठित 7 सदस्यीय कमेटी ने अपनी सिफारिशों के अनुसार फीस कटौती का सुझाव विवि को दिया. जिसके अनुसार छात्रो को छात्र संघ फीस, सांस्कृतिक फीस, खेलकूद, मैगजीन की फीस नहीं देनी होगी. इन सभी की फीस 640 रुपये कम की गई है. इस फीस से गढ़वाल विवि के हजारों छात्रों पर फीस का बोझ कम होगा. कमेटी के इस निर्णय को कुलपति की हरी झंडी मिल गयी है.
ये भी पढ़ें: फीस माफी को लेकर 15वें दिन भी आंदोलन रहा जारी, सीएम को लिखा खून से पत्र
आज गढ़वाल विवि के कुलसचिव द्वारा कमेटी की सिफारिशों आगे बढ़ाया है, जिसको लेकर छात्रों में खुशी की लहर है. छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले का स्वागत किया. गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि ये छात्रों की जीत है. कोविड-19 काल मे अभिभावक फीस देने असमर्थ थे. कम हुई फीस से छात्रों को लाभ मिलेगा.
वहीं, विवि के कुलसचिव प्रो एनएस पंवार ने कहा की कमेटी के निर्णय को मान लिया गया है. आगे का फैसला विभिन्न परिषदों में रखा जाएगा.