कोटद्वारः पौड़ी के लैंसडाउन वन प्रभाग में आए दिन हाथियों के झुंड नजर आ रहे हैं. झुंड में बड़ी संख्या में हाथी में मौजूद हैं. वहीं कुछ दिनों से ये हाथियों का झुंड खोह नदी में मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहा है.
हाथियों का ये झुंड छोटे गजराजों को लेकर नदी में अक्सर दिखाई पड़ता है. छोटे गजराजों की पानी में अठखेलियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रहती है. बता दें कि गर्मियों के सीजन में खोह नदी में जल स्तर काफी कम हो जाता है. लेकिन इन दिनों पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है. जिस कारण नदियों में पानी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ेंः जयराज के जलवे के आगे नतमस्तक है वन विभाग, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक से बंगला खाली कराने में छूटे पसीने
वन प्रभाग में बड़ी संख्या में जंगली जानवर
लैंसडाउन वन प्रभाग 43,327.60 हेक्टेयर वन भूमि में 5 रेंज कोटद्वार, दुगड्डा, लैंसडाउन, कोटाडीढांक, लालढांग को मिलाकर बना है. लैंसडाउन वन प्रभाग के 56 बीटों में बड़ी संख्या में हाथी, टाइगर, गुलदार, भालू, चीतल, सांभर, हिरन आदि व बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी और जड़ी-बूटी मौजूद हैं.
लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह का कहना है कि वन विभाग में काफी संख्या में हाथी निवास करते हैं. उनके साथ इन दिनों छोटे-छोटे गजराज भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं. इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वह नदियों और जंगलों का रुख न करें.