ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का श्रीनगर दौरा, NIT निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा - Dhan Singh Rawat visits Srinagar

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एनआईटी के स्थाई परिसर के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

Health Minister Dhan Singh Rawat
Health Minister Dhan Singh Rawat
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:41 PM IST

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनआईटी के स्थाई परिसर के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया, फिर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी आधिकारियों से एनआईटी में हो रहे कार्यों की रिपोर्ट ली और सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए.

इसके बाद धन सिंह रावत उपजिला अस्पताल (संयुक्त अस्पताल) भी पहुंचे. यहां उन्होंने अत्याधुनिक 3D अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया. साथ में अस्पताल को एक नई एंबुलेंस की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर में अब लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए प्राइवेट केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा. अब लोगों को श्रीनगर में ही सभी सुविधाएं देने की उनकी कोशिश रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने NIT निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब प्रत्येक जिले में एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए जिला अधिकारी और अस्पताल के सीएमओ, जिस भी मरीज को कहेंगे, उनके लिए ये व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी. इसकी व्यवस्था राज्य सरकार जल्द ही करने जा रही है.

पढ़ें- हरदा का BJP से सवाल- कोविड टेस्ट घोटाला, 5 साल में 3 CM, किसके लिए मांग रहे आशीर्वाद

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिर्सू ब्लॉक को WHO ने भी 100 फीसदी प्रथम डोज लगाये जाने का प्रमाण दिया है. उनके द्वारा ये सर्वे किया गया था. देश का पहला ये ब्लॉक होगा जहां लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लग रही है. दोनों डोज भी 25 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. बता दें, प्रदेश में 45+ 17,90,218 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों में 2,21,610 लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं.

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनआईटी के स्थाई परिसर के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया, फिर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी आधिकारियों से एनआईटी में हो रहे कार्यों की रिपोर्ट ली और सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए.

इसके बाद धन सिंह रावत उपजिला अस्पताल (संयुक्त अस्पताल) भी पहुंचे. यहां उन्होंने अत्याधुनिक 3D अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया. साथ में अस्पताल को एक नई एंबुलेंस की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर में अब लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए प्राइवेट केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा. अब लोगों को श्रीनगर में ही सभी सुविधाएं देने की उनकी कोशिश रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने NIT निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब प्रत्येक जिले में एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए जिला अधिकारी और अस्पताल के सीएमओ, जिस भी मरीज को कहेंगे, उनके लिए ये व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी. इसकी व्यवस्था राज्य सरकार जल्द ही करने जा रही है.

पढ़ें- हरदा का BJP से सवाल- कोविड टेस्ट घोटाला, 5 साल में 3 CM, किसके लिए मांग रहे आशीर्वाद

इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिर्सू ब्लॉक को WHO ने भी 100 फीसदी प्रथम डोज लगाये जाने का प्रमाण दिया है. उनके द्वारा ये सर्वे किया गया था. देश का पहला ये ब्लॉक होगा जहां लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लग रही है. दोनों डोज भी 25 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. बता दें, प्रदेश में 45+ 17,90,218 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों में 2,21,610 लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.