ETV Bharat / state

श्रीनगर में स्वास्थ्य मंत्री ने की बहुउद्देश्यीय शिविर में शिरकत, बोले- 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त करेंगे - स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

पौड़ी जिले के श्रीनगर में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 3:25 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड की धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के साथ अन्य विभागों के स्टाल भी लगाये गये, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिला. वहीं मत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक भी ली. साथ ही स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़ें- Exclusive: उत्तराखंड सचिवालय में फर्जी नियुक्ति पाने का भंडाफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर के साथ महिला समेत दो पकड़े

इस दौरान उन्होनें बताया कि सरकार ने बीते एक साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. जो भी बातें घोषणा पत्र में की गई थी, उन सभी पर कार्य किया जा रहा है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथलैब खोला जायेगा, जिससे पहाड़ के मरीजों को देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही श्रीनगर में जल्द ही कई स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति की जायेगी.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने टीबी जागरूकता रैली में भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मनित भी किया. उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. श्रीनगर में रेलवे की ब्लास्टिंग के काम पर धन सिंह रावत ने कहा कि उनके सम्मुख अभी तक किसी ने इस तरह की बात नहीं की है. लेकिन जनता उनसे इस समस्या के बारे में अवगत कराती है तो वे इस सम्बंध में एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि अलकनन्दा नदी में पानी की समस्या को हल किया जाएगा. इस संबंध में जीवीके कंपनी के अनुबंध को पढ़ा जाएगा. साथ ही संबंधित कंपनी को अनुबंध के हिसाब से हर हाल में पानी छोड़ना पड़ेगा.
पढ़ें- Ramnagar G20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए अभ्यास कर रहे हैं सांस्कृतिक दल

श्रीनगर: उत्तराखंड की धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के साथ अन्य विभागों के स्टाल भी लगाये गये, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिला. वहीं मत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक भी ली. साथ ही स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़ें- Exclusive: उत्तराखंड सचिवालय में फर्जी नियुक्ति पाने का भंडाफोड़, फेक अपॉइन्टमेंट लेटर के साथ महिला समेत दो पकड़े

इस दौरान उन्होनें बताया कि सरकार ने बीते एक साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. जो भी बातें घोषणा पत्र में की गई थी, उन सभी पर कार्य किया जा रहा है. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथलैब खोला जायेगा, जिससे पहाड़ के मरीजों को देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही श्रीनगर में जल्द ही कई स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति की जायेगी.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने टीबी जागरूकता रैली में भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मनित भी किया. उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. श्रीनगर में रेलवे की ब्लास्टिंग के काम पर धन सिंह रावत ने कहा कि उनके सम्मुख अभी तक किसी ने इस तरह की बात नहीं की है. लेकिन जनता उनसे इस समस्या के बारे में अवगत कराती है तो वे इस सम्बंध में एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि अलकनन्दा नदी में पानी की समस्या को हल किया जाएगा. इस संबंध में जीवीके कंपनी के अनुबंध को पढ़ा जाएगा. साथ ही संबंधित कंपनी को अनुबंध के हिसाब से हर हाल में पानी छोड़ना पड़ेगा.
पढ़ें- Ramnagar G20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए अभ्यास कर रहे हैं सांस्कृतिक दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.