ETV Bharat / state

कोटद्वार: हवलदार सोहन सिंह रावत का जम्मू-कश्मीर में निधन, सर्च ऑपरेशन के दौरान आया हार्ट अटैक - शहीद सोहन सिंह रावत

जम्मू-कश्मीर में कोटद्वार के हवलदार सोहन सिंह रावत रविवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. घटना के दौरान सोहन सिंह रावत सेक्टर ब्रह्म वाणी में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे.

Havildar Sohan Singh Rawat
हवलदार सोहन सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:19 PM IST

कोटद्वारः जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्म वाणी में रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से कोटद्वार के मोटाढ़ाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत का निधन हो गया है. घटना के दौरान सोहन सिंह रावत अपनी सर्च टीम के साथ हाई एल्टीट्यूड एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. देर रात सैन्य अधिकारियों ने सोहन सिंह के परिवार को फोन पर जानकारी दी.

हवलदार सोहन सिंह 27 जनवरी को घर से छुट्टी पूरी होने पर जम्मू-कश्मीर ड्यूटी गए थे. वे तीन भाई में दूसरे नंबर के हैं. 45 वर्षीय सोहन सिंह चौबट्टाखाल के पुड़सखाल के पटल्यू गांव के मूल निवासी है. जबकि पिछले 6 साल से कोटद्वार मोटाढ़ाग में रह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः हवलदार जगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बेटे को विदा करते समय फफक पड़े पिता

शहीद सोहन सिंह रावत 2011 में 17 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. जबकि अगले साल 2023 में रिटायर्ड होना था. जानकारी के मुताबकि, शहीद का पार्थिव देह मंगलवार सुबह तक कोटद्वार लाया जाएगा. साथ ही हरिद्वार में अंतिम विदाई दी जाएगी.

कोटद्वारः जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्म वाणी में रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से कोटद्वार के मोटाढ़ाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत का निधन हो गया है. घटना के दौरान सोहन सिंह रावत अपनी सर्च टीम के साथ हाई एल्टीट्यूड एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. देर रात सैन्य अधिकारियों ने सोहन सिंह के परिवार को फोन पर जानकारी दी.

हवलदार सोहन सिंह 27 जनवरी को घर से छुट्टी पूरी होने पर जम्मू-कश्मीर ड्यूटी गए थे. वे तीन भाई में दूसरे नंबर के हैं. 45 वर्षीय सोहन सिंह चौबट्टाखाल के पुड़सखाल के पटल्यू गांव के मूल निवासी है. जबकि पिछले 6 साल से कोटद्वार मोटाढ़ाग में रह रहे थे.

ये भी पढ़ेंः हवलदार जगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बेटे को विदा करते समय फफक पड़े पिता

शहीद सोहन सिंह रावत 2011 में 17 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. जबकि अगले साल 2023 में रिटायर्ड होना था. जानकारी के मुताबकि, शहीद का पार्थिव देह मंगलवार सुबह तक कोटद्वार लाया जाएगा. साथ ही हरिद्वार में अंतिम विदाई दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.