कोटद्वार: साल 2016 के स्टिंग प्रकरण में आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. जिसके बाद हरीश रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उल्टी गंगा बहा रही है. उनपर अपने ही घर में चोरी करवाने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने सत्य मेव जयते कहते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.
पढ़ें- उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओं से संबंधित अध्यादेश को HC में मिलेगी चुनौती
एक कार्यक्रम में कोटद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी राज में उल्टी गंगा बहती है. यहां पर चोर नहीं पकड़े जा रहे हैं, बल्कि जिन के घर में चोरी हुई है, उनको ही पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा उनकी पार्टी से सारी काली भेड़ों को ले जाया गया, आज भी वे सारी काली भेड़े बीजेपी में मौजूद हैं. जबकि, मुकदमा मेरे ऊपर लगाया जा रहा है.
हरीश रावत ने कहा कि अगर सीबीआई की जांच से उनका मान बढ़ता है तो वे उनका पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं और अंत में सत्य की ही जीत होती है.