श्रीनगर: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद बाद अब सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं. इसी बीच खबर मिली है कि श्रीनगर के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल (Congress Congress candidate Ganesh Godiyal) के लिए वोट मांगने दबंग नेता हरक सिंह रावत श्रीनगर पहुंचेंगे.
हरक सिंह रावत रावत भले ही इस सीट पर चुनाव ना लड़ें, इस सीट पर उनका अच्छा खासा प्रभाव है. हरक सिंह रावत का घर भी गहड़ गाँव में है. उनका कहना है कि वे जल्द इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इस सीट पर उनकी एंट्री होने से गणेश गोदियाल को सीधे तौर पर फायदा होगा और उनकी बड़ी जीत होगी.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में डटे दिल्ली के मंत्री गौतम, आप प्रत्याशियों के लिए घर-घर कर रहे प्रचार
श्रीनगर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं. श्रीनगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मैदान में हैं, तो वहीं बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत उनके सामने हैं.
रूठने पर जो मनाता था उसी के खिलाफ हरक का प्रचार: ये भी ये संयोग होगा कि जब-जब हरक सिंह रावत बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते रूठते थे, धन सिंह रावत को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी मिलती थी. जब कैबिनेट बैठक से इस्तीफे की धमकी देकर हरक सिंह तमतमाते हुए निकले थे और पूरे 24 घंटे गायब रहे थे, तब मुख्यमंत्री धामी ने धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब हालात ये हैं कि हरक बीजेपी से निष्कासित हुए. हरक ने फिर कांग्रेस ज्वाइन की. अब हरक सिंह रावत उन्हीं धन सिंह रावत के खिलाफ प्रचार करेंगे.