ETV Bharat / state

सुरमाड़ी गांव में गुलदार ने मवेशी को बनाया निवाला, दस्तक से खौफजदा ग्रामीण - Kaljikhal Block Surmadi Village

कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं घाटी के सुरमाड़ी (Kaljikhal Block Surmadi Village) में गुलदार ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया. वहीं गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा हैं और घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग (Pauri Forest Department) से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Leopard Terror in Pauri
गुलदार
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:13 AM IST

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं घाटी के सुरमाड़ी (Kaljikhal Block Surmadi Village) में गुलदार ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया. वहीं गुलदार ने कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में काश्तकारों की बकरियों को निवाला बनाया था. गुलदार की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग (Pauri Forest Department) से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

बीते सप्ताह गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत ही पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव, सपलोड़ी व कोठड़ा गांव में गुलदार का खौफ बना हुआ था. लेकिन एक बार फिर पौड़ी रेंज के अंतर्गत गुलदार सक्रिय हो गया है. बीती शाम गुलदार ने कल्जीखाल ब्लॉक के सुरमाड़ी गांव (Kaljikhal Block Surmadi Village) में मुकेश सिंह की दुधारू गाय को निवाला बनाया.

पढ़ें-पौड़ीः कोठला गांव में दिन दोपहरी दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण

बताया कि गाय को अन्य मवेशियों के साथ ही घर के समीप ही चुगाने के लिए छोड़ा था. तभी घात लगाये गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे निवाला बना दिया. पशुपालक ने बताया कि दूध बेचकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं घाटी के सुरमाड़ी (Kaljikhal Block Surmadi Village) में गुलदार ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया. वहीं गुलदार ने कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में काश्तकारों की बकरियों को निवाला बनाया था. गुलदार की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग (Pauri Forest Department) से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

बीते सप्ताह गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत ही पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव, सपलोड़ी व कोठड़ा गांव में गुलदार का खौफ बना हुआ था. लेकिन एक बार फिर पौड़ी रेंज के अंतर्गत गुलदार सक्रिय हो गया है. बीती शाम गुलदार ने कल्जीखाल ब्लॉक के सुरमाड़ी गांव (Kaljikhal Block Surmadi Village) में मुकेश सिंह की दुधारू गाय को निवाला बनाया.

पढ़ें-पौड़ीः कोठला गांव में दिन दोपहरी दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण

बताया कि गाय को अन्य मवेशियों के साथ ही घर के समीप ही चुगाने के लिए छोड़ा था. तभी घात लगाये गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे निवाला बना दिया. पशुपालक ने बताया कि दूध बेचकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.