श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में इन दिनों गुलदार की दहशत व्याप्त हो गई है. गुलदार पिछले एक सप्ताह से कॉलेज के हॉस्टल के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. कॉलेज परिसर में घूमते हुए गुलदार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. मेडिकल कॉलेज ने प्रभागीय वन अधिकारी को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
बता दें कि इससे पूर्व भी गुलदार दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज की कक्षाओं में घुस गया था. जिसके बाद शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार को ढेर कर दिया था. इस दौरान गुलदार ने मेडिकल कॉलेज के दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिसर में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया है.
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि जिस जगह गुलदार दिखाई दिया है, वहां कॉलेज के हॉस्टल, प्रशासनिक भवन और विभिन्न विभागों के भवन हैं. उन्होंने कहा कि गुलदार के दिखाई देने से छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है. मामले के बारे में मेडिकल कॉलेज द्वारा वन विभाग को पत्र लिखा गया है.