श्रीनगर: इन दिनों पौडी जनपद के विभिन्न इलाकों में गुलदार का खौफ व्याप्त है. ताजा मामला भरसार वानिकी विश्वविद्यालय से सामने आया है, जहां बीते देर रात एक गुलदार विवि के परिसर में दिखाई दिया. जिसका वीडियो कार से जा रहे टीचरों ने बना लिया. वहीं गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. जबकि पूर्व में भी गुलदार कई क्षेत्रों में दिखाई दिया है.
विश्वविद्यालय परिसर में गुलदार दिखाई देने पर टीचरों ने छात्रों को सतर्क रहने को कहा है. इससे पूर्व भी श्रीनगर में कई इलाकों में गुलदार दिखाई पड़ने की सूचना विभाग को मिली थी. वहीं गुलदार साफ देखा जा सकता है कि आराम से चहलकदमी करने के बाद झाड़ियों में चला जाता है. जिससे साफ है कि गुलदार की धमक क्षेत्र में बनी हुई है. वहीं भरसार वानिकी विश्वविद्यालय के परिसर में गुलदार दिखाई देने के बाद लोगों को सतर्क किया जा रहा है. साथ ही गुलदार की धमक को देखते हुए लोगों को अकेले बाहर ना निकले की हिदायत दी जा रही है.
पढ़ें-पौड़ी में बंदरों के लिए लगाया था पिंजरा फंस गया गुलदार, देखें वीडियो
बता दें कि बीते दिनों पौड़ी से सटे अनेथ गांव में वन विभाग द्वारा बंदरों के लिए लगाए पिंजरे में गुलदार फंस गया था.क्योंकि क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं और वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग लगातार उठ रही थी. वहीं बंदरों के पिंजरे में गुलदार के फंसने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने साथ ले गई. वहीं इन दिनों रिखडीखाल इलाके में बाघ की दहशत व्याप्त है. यहां एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है.लेकिन अभी क्षेत्र में दो और बाघों की सक्रियता बनी हुई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में गुलदार के शावकों को देख दुलार करने लगे लोग, निहारते रहे तीनों शावक
वहीं बाघों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच बीते दिनों बाघ वन महकमे के ट्रैपिंग कैमरों में नहीं दिखाई दिए, लेकिन ग्रामीणों ने बाघ के दिखाई देने की बात कही थी. दोनों ही प्रभावित क्षेत्रों में गढ़वाल वन प्रभाग के साथ ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व और लैंसडाउन वन प्रभाग की टीमें बाघ पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं एक वन क्षेत्राधिकारी की अतिरिक्त तैनाती करने सहित पशु चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है.