ETV Bharat / state

एकेश्वर ब्लॉक के बडियार गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

बीते 25 सितंबर की रात को पाटीसैंण के निकटवर्ती गांव बडियार एवं तोक गांव मवाणा गांव में गुलदार ने बकरियों और मुर्गियों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में थे. बीते 25 सितंबर की रात को पाटीसैन के निकटवर्ती गांव बडियार एवं तोक गांव मवाणा गांव में गुलदार ने राजेंद्र सिंह की 21 बकरियां व बडियार निवासी बालम सिंह असवाल की 30 मुर्गियां को निवाला बना दिया था.

ekeshwar pauri garhwal
एकेश्वर ब्लॉक के बडियार गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:01 PM IST

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के लोगों को गुलदार के आतंक से मुक्ति मिल गई है. बडियार और तोक गांव मवाणा में बीते दिनों से गुलदार का आतंक छाया हुआ है. यहां बीती 25 सितंबर को गुलदार ने बकरियों और मुर्गियों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद देररात आज गुलदार वन विभाग के लगाये पिंजरे में फंस गया है.

जानकारी के मुताबिक, गांव में गुलदार की धमक के बाद से ग्रामीण दशहत में थे. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई थी. बीते 25 सितंबर की रात को पाटीसैंण के निकटवर्ती गांव बडियार एवं तोक गांव मवाणा गांव में गुलदार ने राजेंद्र सिंह की 21 बकरियां व बडियार निवासी बालम सिंह असवाल की 30 मुर्गियां को निवाला बना दिया था. वहीं, देररात गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया.

पढ़ें- वनंत्रा रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ पर SIT बोली- सभी सबूत सुरक्षित, पटवारी की भूमिका भी होगी जांच

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दिन दोपहरी ही दो गुलदार दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. पिछले कई दिनों से लोगों की गोशालाओं में घुसकर गुलदार ने 21 बकरियों और 30 मुर्गियों को अपना निवाला बनाया था.

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के लोगों को गुलदार के आतंक से मुक्ति मिल गई है. बडियार और तोक गांव मवाणा में बीते दिनों से गुलदार का आतंक छाया हुआ है. यहां बीती 25 सितंबर को गुलदार ने बकरियों और मुर्गियों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद देररात आज गुलदार वन विभाग के लगाये पिंजरे में फंस गया है.

जानकारी के मुताबिक, गांव में गुलदार की धमक के बाद से ग्रामीण दशहत में थे. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई थी. बीते 25 सितंबर की रात को पाटीसैंण के निकटवर्ती गांव बडियार एवं तोक गांव मवाणा गांव में गुलदार ने राजेंद्र सिंह की 21 बकरियां व बडियार निवासी बालम सिंह असवाल की 30 मुर्गियां को निवाला बना दिया था. वहीं, देररात गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया.

पढ़ें- वनंत्रा रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ पर SIT बोली- सभी सबूत सुरक्षित, पटवारी की भूमिका भी होगी जांच

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दिन दोपहरी ही दो गुलदार दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. पिछले कई दिनों से लोगों की गोशालाओं में घुसकर गुलदार ने 21 बकरियों और 30 मुर्गियों को अपना निवाला बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.