ETV Bharat / state

Guldar attack: श्रीनगर के पास घर में घुसा गुलदार, सोए युवक पर किया हमला, पिता ने बाल-बाल बचाया - टहलते दिखे गुलदार के तीन शावक

Guldar entered house श्रीनगर गढ़वाल के पास के खालू चमराड़ा गांव में गुलदार का आतंक है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि गुलदार घर से अंदर घुसकर भी हमला कर रहा है. घर में सोए युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है.

Guldar attack
गुलदार अटैक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 12:21 PM IST

श्रीनगर: तहसील श्रीनगर के खालू-चमराड़ा में गुलदार ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया. उप जिला अस्पताल श्रीनगर में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है. वहीं श्रीनगर में बीते मंगलवार रात बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक नजर आए थे.

घर के अंदर घुसकर गुलदार ने युवक पर किया हमला: तहसील श्रीनगर के खालू-चमराड़ा निवासी देशपाल ने बताया कि बीते 28 अगस्त की सुबह पांच बजे उठने के बाद मैंने घर का दरवाजा खोल दिया. करीब साढ़े पांच बजे घर के करीब कमरे में 19 वर्षीय बेटे अरुणपाल के समीप दूसरे बेड पर मैं लेटा हुआ था. इतने में गुलदार आ धमका. वह बेटे अरुण पर जैसे ही झपटा, तो मैंने शोर मचा दिया. गुलदार भाग खड़ा हुआ, लेकिन अरुण के पैरों पर गुलदार के नाखून के निशान आ गए. उन्होंने बताया कि बेटे को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है.

बुघाणी रोड पर टहलते दिखे गुलदार के तीन शावक: वहीं दूसरी ओर बीते मंगलवार रात खोला गांव निवासी वर्णेश घिल्डियाल कार से अपने गांव जा रहा था. बुघाणी रोड पर उसे तीन शावक सड़क पर टहलते नजर आए. वर्णेश ने उनका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शी वर्णेश घिल्डियाल ने कहा कि शावक के साथ उनकी मां भी हो सकती है. ऐसे में बुघाणी रोड पर टहलने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए.

उत्तराखंड में है गुलदारों का आतंक: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक है. पिछले 20 साल में गुलदार 500 लोगों को मार चुके हैं. पिछले तीन सालों में ही गुलदारों ने 78 लोगों को अपना शिकार बनाया है. उत्तराखंड गुलदारों की संख्या के लिहाज से देश में पांचवें स्थान पर है. पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड में गुलदार के मुद्दे को संसद में भी उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में घर में घुसकर हमला कर रहे गुलदार, 20 साल में 500 से ज्यादा लोगों को बना चुके शिकार

श्रीनगर: तहसील श्रीनगर के खालू-चमराड़ा में गुलदार ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया. उप जिला अस्पताल श्रीनगर में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है. वहीं श्रीनगर में बीते मंगलवार रात बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक नजर आए थे.

घर के अंदर घुसकर गुलदार ने युवक पर किया हमला: तहसील श्रीनगर के खालू-चमराड़ा निवासी देशपाल ने बताया कि बीते 28 अगस्त की सुबह पांच बजे उठने के बाद मैंने घर का दरवाजा खोल दिया. करीब साढ़े पांच बजे घर के करीब कमरे में 19 वर्षीय बेटे अरुणपाल के समीप दूसरे बेड पर मैं लेटा हुआ था. इतने में गुलदार आ धमका. वह बेटे अरुण पर जैसे ही झपटा, तो मैंने शोर मचा दिया. गुलदार भाग खड़ा हुआ, लेकिन अरुण के पैरों पर गुलदार के नाखून के निशान आ गए. उन्होंने बताया कि बेटे को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है.

बुघाणी रोड पर टहलते दिखे गुलदार के तीन शावक: वहीं दूसरी ओर बीते मंगलवार रात खोला गांव निवासी वर्णेश घिल्डियाल कार से अपने गांव जा रहा था. बुघाणी रोड पर उसे तीन शावक सड़क पर टहलते नजर आए. वर्णेश ने उनका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शी वर्णेश घिल्डियाल ने कहा कि शावक के साथ उनकी मां भी हो सकती है. ऐसे में बुघाणी रोड पर टहलने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए.

उत्तराखंड में है गुलदारों का आतंक: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक है. पिछले 20 साल में गुलदार 500 लोगों को मार चुके हैं. पिछले तीन सालों में ही गुलदारों ने 78 लोगों को अपना शिकार बनाया है. उत्तराखंड गुलदारों की संख्या के लिहाज से देश में पांचवें स्थान पर है. पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड में गुलदार के मुद्दे को संसद में भी उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में घर में घुसकर हमला कर रहे गुलदार, 20 साल में 500 से ज्यादा लोगों को बना चुके शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.