पौड़ी: मांडाखाल के पास देर शाम गुलदार ने एक 15 वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में बालिका के गले में गहरे घाव लगे हैं. घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बालिका को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पौड़ी शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर मांडाखाल के पास जंगल में परिजनों के साथ पशुओं को लेने गई 15 वर्षीय बालिका पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार लड़की को छोड़कर भाग गया.
पढ़ें- देश की सुरक्षा के लिए NSA अजीत डोभाल ने किया हवन, पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे
घटना के बाद घायाल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है. लड़की के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही क्षेत्र के आसपास दो से तीन गुलदार एक साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस मामले में वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की मांग की है, ताकि ग्रमीण चैन की सांस ले सकें.