ETV Bharat / state

देवप्रयाग में स्नान करते समय गंगा में बहा गुजराती यात्री, सर्च ऑपरेशन जारी

देवप्रयाग में नहाते समय गुजरात का एक यात्री गंगा की तेज धारा में बह गया. पुलिस सहित एसडीआरएफ गंगा में यात्री की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

Etv Bharat
देवप्रयाग में स्नान करते समय गंगा में बहा गुजराती यात्री
author img

By

Published : May 27, 2023, 6:56 PM IST

श्रीनगर: बदरीनाथ यात्रा से लौटकर देवप्रयाग में भागीरथी नदी में नहाते समय गुजरात का यात्री तेज धारा में बह गया. नदी के बहाव में आया उसका भाई किसी तरह चट्टान का सहारा लेकर बाहर निकल आया. मामले में अब देवप्रयाग पुलिस ने श्रीनगर से एसडीआरएफ की मदद मांगी है. साथ ही अतिरिक्त राफ्ट टीम को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है.

बता दें शनिवार दोपहर सूरत गुजरात निवासी परिवार बदरीनाथ यात्रा लौटते देवप्रयाग में गंगा स्नान करने पहुंचे. यहां वह बदरी केदार धर्मशाला के नीचे भागीरथी तट स्थित घाट में स्नान करने लगे. करीब ढाई बजे परिवार का एक सदस्य 40 वर्षीय संजय पुत्र भीम जी भाई नहाते हुए अचानक नदी की तेज धारा में बह गया. इससे पहले कोई कुछ समझता संजय नदी में धारा में ओझल हो गया. यही नहीं उसका भाई महेश भी नदी की तेज धारा में बह गया. मगर उसने चट्टान की मदद से खुद को बचा लिया.

पढ़ें- Rescue Live Video: हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु, जल पुलिस ने बचाई जान

यात्री के नदी में बहता देख उसके परिजनों मे चीख पुकार मच गयी. सूचना पर एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया श्रीनगर से पहुंची एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय जल पुलिस यात्री की तलाश कर रही है. स्थानीय निवासी अनुज कोटियाल के अनुसार भागीरथी तट के असुरक्षित घाट पर उक्त यात्रियों को नहीं नहाने की चेतावनी भी दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक उक्त यात्री संगम में आने के बाद दूसरी ओर स्थित भागीरथी घाट पर नहाने पहुंचे थे.

पढ़ें- स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

श्रीनगर: बदरीनाथ यात्रा से लौटकर देवप्रयाग में भागीरथी नदी में नहाते समय गुजरात का यात्री तेज धारा में बह गया. नदी के बहाव में आया उसका भाई किसी तरह चट्टान का सहारा लेकर बाहर निकल आया. मामले में अब देवप्रयाग पुलिस ने श्रीनगर से एसडीआरएफ की मदद मांगी है. साथ ही अतिरिक्त राफ्ट टीम को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है.

बता दें शनिवार दोपहर सूरत गुजरात निवासी परिवार बदरीनाथ यात्रा लौटते देवप्रयाग में गंगा स्नान करने पहुंचे. यहां वह बदरी केदार धर्मशाला के नीचे भागीरथी तट स्थित घाट में स्नान करने लगे. करीब ढाई बजे परिवार का एक सदस्य 40 वर्षीय संजय पुत्र भीम जी भाई नहाते हुए अचानक नदी की तेज धारा में बह गया. इससे पहले कोई कुछ समझता संजय नदी में धारा में ओझल हो गया. यही नहीं उसका भाई महेश भी नदी की तेज धारा में बह गया. मगर उसने चट्टान की मदद से खुद को बचा लिया.

पढ़ें- Rescue Live Video: हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु, जल पुलिस ने बचाई जान

यात्री के नदी में बहता देख उसके परिजनों मे चीख पुकार मच गयी. सूचना पर एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया श्रीनगर से पहुंची एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय जल पुलिस यात्री की तलाश कर रही है. स्थानीय निवासी अनुज कोटियाल के अनुसार भागीरथी तट के असुरक्षित घाट पर उक्त यात्रियों को नहीं नहाने की चेतावनी भी दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक उक्त यात्री संगम में आने के बाद दूसरी ओर स्थित भागीरथी घाट पर नहाने पहुंचे थे.

पढ़ें- स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.