ETV Bharat / state

थलीसैंण में जल्द बनेगा ग्रोथ सेंटर, शासन से 30 लाख रुपए स्वीकृत

दूरस्थ ब्लाक थलीसैंण में जल्द ही ग्रोथ सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसकी कवायद तेज हो गई है.शासन से थलीसैंण में ग्रोथ सेंटर बनाने के लिए 30 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. जिससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा.

Thalisain Growth Center
थलीसैंण ग्रोथ सेंटर
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:40 PM IST

पौड़ी: सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जिले के दूरस्थ ब्लाक थलीसैंण में जल्द ही ग्रोथ सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा. शासन से थलीसैंण में ग्रोथ सेंटर बनाने के लिए 30 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है.

बता दें पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला थलीसैंण क्षेत्र काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गृह क्षेत्र भी है. जिले के दूरस्थ क्षेत्र में रोजगार समेत अन्य सुविधाओं से लैस करना काबीना मंत्री डॉ. रावत की प्राथमिकताओं में है. साथ ही इस क्षेत्र में पलायन काफी कम हुआ है. आज भी यहां के लोग पशुपालन और विभिन्न प्रकार की मौसमी फसलों से अच्छी आमदनी अर्जित करते हैं.

हालांकि आधुनिक दौर में भी इस क्षेत्र में संसाधन बेहद कम हैं. लिहाजा ग्रोथ सेंटर के बनने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही यहां के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. मुख्य विका अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया की पूर्व में ग्रोथ सेंटर को स्थापित करने को लेकर 13 गांवों का सर्वे भी किया गया. सर्वे के अनुसार इन गांवों में 250 से अधिक लोगों के पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन में अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं.

पढ़ें-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल

क्या है ग्रोथ सेंटर: पहाड़ी क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करके गांव के मध्य में ही प्रोसेसिंग करवाना और इन उत्पादों की ब्रांडिंग करके बाजार की उचित व्यवस्था करवाने की थ्योरी को ग्रोथ सेंटर कहा गया है. जिससे कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा. पौड़ी जिले में अभी तक कोटद्वार, अमोठा और सिमारखाल समेत आधा दर्जन ग्रोथ सेंटर हैं.

ग्रोथ सेंटर में मिलेगा ताजा घी: सर्वे के अनुसार थलीसैंण में दुग्ध उत्पादन ग्रोथ सेंटर का मुख्य आधार है. लिहाजा दुध से बनने वाले उत्पादों को ग्रोथ सेंटर में ही निर्मित कर ब्रांडिंग नाम से बाजार तक पहुंचाने की योजना प्रशासन से तैयार की है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि योजना के अनुसार थलीसैंण में घी उत्पादन ग्रोथ सेंटर को विकसित कर हिलांस अथवा आंचल ब्रांड के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

पौड़ी: सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जिले के दूरस्थ ब्लाक थलीसैंण में जल्द ही ग्रोथ सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा. शासन से थलीसैंण में ग्रोथ सेंटर बनाने के लिए 30 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है.

बता दें पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला थलीसैंण क्षेत्र काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गृह क्षेत्र भी है. जिले के दूरस्थ क्षेत्र में रोजगार समेत अन्य सुविधाओं से लैस करना काबीना मंत्री डॉ. रावत की प्राथमिकताओं में है. साथ ही इस क्षेत्र में पलायन काफी कम हुआ है. आज भी यहां के लोग पशुपालन और विभिन्न प्रकार की मौसमी फसलों से अच्छी आमदनी अर्जित करते हैं.

हालांकि आधुनिक दौर में भी इस क्षेत्र में संसाधन बेहद कम हैं. लिहाजा ग्रोथ सेंटर के बनने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही यहां के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. मुख्य विका अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया की पूर्व में ग्रोथ सेंटर को स्थापित करने को लेकर 13 गांवों का सर्वे भी किया गया. सर्वे के अनुसार इन गांवों में 250 से अधिक लोगों के पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन में अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं.

पढ़ें-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल

क्या है ग्रोथ सेंटर: पहाड़ी क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करके गांव के मध्य में ही प्रोसेसिंग करवाना और इन उत्पादों की ब्रांडिंग करके बाजार की उचित व्यवस्था करवाने की थ्योरी को ग्रोथ सेंटर कहा गया है. जिससे कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा. पौड़ी जिले में अभी तक कोटद्वार, अमोठा और सिमारखाल समेत आधा दर्जन ग्रोथ सेंटर हैं.

ग्रोथ सेंटर में मिलेगा ताजा घी: सर्वे के अनुसार थलीसैंण में दुग्ध उत्पादन ग्रोथ सेंटर का मुख्य आधार है. लिहाजा दुध से बनने वाले उत्पादों को ग्रोथ सेंटर में ही निर्मित कर ब्रांडिंग नाम से बाजार तक पहुंचाने की योजना प्रशासन से तैयार की है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि योजना के अनुसार थलीसैंण में घी उत्पादन ग्रोथ सेंटर को विकसित कर हिलांस अथवा आंचल ब्रांड के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.