कोटद्वारः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंबलचौड़ के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को दो भागों में विभाजित कर दिया गया है. अस्पताल की ओपीडी को भी शिफ्ट कर दिया गया है. एक भाग में ओपीडी और दूसरे भाग में कोविड-19 वॉर्ड बनाया गया है. वर्तमान में अस्पताल में 12 लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल की ओर से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सुबह-शाम आयुर्वेदिक औषधि भी दी जा रही है.
कोटद्वार के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सिंबलचौड़ को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जबकि, ओपीडी में भी मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. डॉक्टरों की टीम ओपीडी में आए हुए सभी मरीजों का इलाज कर रही है. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर जयदीप बिष्ट ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 को लेकर ओपीडी शिफ्ट कर दी गयी है. अस्पताल में क्वारंटाइन लोगों की डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि
उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन किए गए लोगों में कोविड-19 के कोई भी लक्षण अभी तक नहीं मिले हैं. अस्पताल की ओपीडी को भी बीते महीने से सुचारू कर दिया गया है. साथ ही मरीज भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए अस्पताल आ रहे हैं.