ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में जुटे 'आप' के दिग्गज नेता, देहरादून में गोपाल राय, कोटद्वार में मोहनिया ने संभाला मोर्चा - Gopal Rai reached Dehradun

आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार को धार देने में लगी है. इसी कड़ी में आज गोपाल राय ने देहरादून तो दिनेश मोहनिया ने कोटद्वार में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान आप नेताओं ने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

gopal-rai-in-dehradun-and-dinesh-mohania-campaigned-in-kotdwar
चुनाव प्रचार में जुटे 'आप' के दिग्गज नेता
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:57 PM IST

देहरादून/कोटद्वार: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज देहरादून पहुंचे. जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गोपाल राय ने यहां धर्मपुर और रायपुर विधानसभा पहुंचकर जनता से नव परिवर्तन संवाद किया. साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी आज कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार कर वोट देने की अपील की.

नव परिवर्तन संवाद के दौरान गोपाल राय ने पूछा कि क्या वह दिल्ली में किए गए कार्यों के बारे में जानते हैं? जिस पर जनता ने कहा बिल्कुल उन्हें दिल्ली में हुए कार्यों के बारे में सारी जानकारी है. गोपाल राय ने कहा उत्तराखंड कभी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. यहां विकास न होने के चलते लोगों ने कड़ा संघर्ष किया. जिसके बाद नए राज्य को गठित करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गई, लेकिन तब जो सपने इस राज्य के लिए देखे गए थे, वह सपने आज तक साकार नहीं हो पाए हैं.

पढे़ं- PM मोदी ने भी मुस्लिम विवि को भुनाने की कोशिश की, दिग्गजों ने प्रचार को दी धार, पढ़ें चुनावी हलचल

गोपाल राय ने कहा यहां के लोगों ने बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया, लेकिन 10 साल कांग्रेस और 11 साल बीजेपी ने राज कर जनता को सिर्फ धोखा दिया. उन्होंने कहा यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो यहां स्कूल और अस्पताल बनाए जाएंगे, ताकि यहां पर लोगों को अच्छी शिक्षा के साथ मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा इन दोनों दलों ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया. अब प्रदेश का जनता बदलाव चाहती है.

पढे़ं- गणेश जोशी के लिए जनरल वीके सिंह ने मांगे वोट, मतदाताओं से की ये अपील

वहीं, आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत द्रोणपुरी की सत्तो वाला घाटी में आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ हुआ. इस मौके पर रेखा बनर्जी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र आनंद कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है.

पढे़ं- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक

कोटद्वार पहुंचे दिनेश मोहनिया: आज आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश मोहनिया भी कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा के लिए जनसंवाद का कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का कहीं भी जनाधार नहीं दिखाई दे रहा है.

भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा अगर यमकेश्वर विधानसभा में विकास किया होता तो उन्हें कोटद्वार नहीं आना पड़ता. प्रदेश प्रभारी ने कहा भाजपा-कांग्रेस में विकास के लिये विजन नहीं है. तभी ये पांचों राज्यों में तुष्टिकरण कर रहे हैं. कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा पिछली बार भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनेगी, लेकिन तब कांग्रेस 11 पर सिमट गई थी.

देहरादून/कोटद्वार: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज देहरादून पहुंचे. जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गोपाल राय ने यहां धर्मपुर और रायपुर विधानसभा पहुंचकर जनता से नव परिवर्तन संवाद किया. साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी आज कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार कर वोट देने की अपील की.

नव परिवर्तन संवाद के दौरान गोपाल राय ने पूछा कि क्या वह दिल्ली में किए गए कार्यों के बारे में जानते हैं? जिस पर जनता ने कहा बिल्कुल उन्हें दिल्ली में हुए कार्यों के बारे में सारी जानकारी है. गोपाल राय ने कहा उत्तराखंड कभी उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. यहां विकास न होने के चलते लोगों ने कड़ा संघर्ष किया. जिसके बाद नए राज्य को गठित करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गई, लेकिन तब जो सपने इस राज्य के लिए देखे गए थे, वह सपने आज तक साकार नहीं हो पाए हैं.

पढे़ं- PM मोदी ने भी मुस्लिम विवि को भुनाने की कोशिश की, दिग्गजों ने प्रचार को दी धार, पढ़ें चुनावी हलचल

गोपाल राय ने कहा यहां के लोगों ने बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया, लेकिन 10 साल कांग्रेस और 11 साल बीजेपी ने राज कर जनता को सिर्फ धोखा दिया. उन्होंने कहा यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो यहां स्कूल और अस्पताल बनाए जाएंगे, ताकि यहां पर लोगों को अच्छी शिक्षा के साथ मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा इन दोनों दलों ने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया. अब प्रदेश का जनता बदलाव चाहती है.

पढे़ं- गणेश जोशी के लिए जनरल वीके सिंह ने मांगे वोट, मतदाताओं से की ये अपील

वहीं, आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत द्रोणपुरी की सत्तो वाला घाटी में आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ हुआ. इस मौके पर रेखा बनर्जी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी रविंद्र आनंद कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है.

पढे़ं- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक

कोटद्वार पहुंचे दिनेश मोहनिया: आज आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी दिनेश मोहनिया भी कोटद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा के लिए जनसंवाद का कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का कहीं भी जनाधार नहीं दिखाई दे रहा है.

भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा अगर यमकेश्वर विधानसभा में विकास किया होता तो उन्हें कोटद्वार नहीं आना पड़ता. प्रदेश प्रभारी ने कहा भाजपा-कांग्रेस में विकास के लिये विजन नहीं है. तभी ये पांचों राज्यों में तुष्टिकरण कर रहे हैं. कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा पिछली बार भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनेगी, लेकिन तब कांग्रेस 11 पर सिमट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.