पौड़ी: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में गूंज कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. जिसमें दो दिनों तक तकनीकी कार्यक्रम किए जाएंगे और 3 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, कार्यक्रम के समन्वयक आशीष नेगी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्र से जोड़ना है.
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि हर साल गूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी भी मिलती है. छात्रों ने बताया कि प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष के छात्र इसमें भाग लेते हैं.
वहीं, कार्यक्रम के समन्वयक आशीष नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को तकनीकी और सांस्कृतिक क्षेत्र से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस साल गूंज कार्यक्रम में दो दिनों तक तकनीकी कार्यक्रम और अन्य तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे.