ETV Bharat / state

लापता शख्स का नदी किनारे मिला सामान, परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका - Srinagar Bhagirathi River

श्रीनगर के बेलेश्वर घाट में भागरथी नदी किनारे एक व्यक्ति की टी शर्ट, जूता और पर्स मिला है. परिजनों ने उसके नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल लगे लॉकडाउन के समय से ही वो बेरोजगार था, जिसकी वजह से वह तनाव में चल रहा था.

on-bhagirathi-river-banks-
व्यक्ति का भागरथी नदी किनारे मिला सामान
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:46 PM IST

श्रीनगर: कोरोना काल में बेरोजगार हुआ लंगोर गांव निवासी एक व्यक्ति गुरुवार से लापता है. व्यक्ति का टी शर्ट, जूता और पर्स भागीरथी नदी किनारे बेलेश्वर घाट से मिला है. परिजनों ने उसके नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई है. पुलिस और एसडीआरएफ गंगा नदी में उसकी तलाश कर रही है.

बेलेश्वर घाट में नदी किनारे एक व्यक्ति की टी शर्ट, जूता और पर्स मिला है. हिंडोलाखाल क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने इसे लंगोर गांव निवासी वीरेंद्र चंद (49 वर्ष) पुत्र स्व. ज्ञान चंद का बताया. पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि वीरेंंद्र कोरोना काल में लॉकडाउन लगने से बेरोजगार हो गया था. वह दिल्ली के एक होटल में काम करता था.

ये भी पढ़ें: कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

बेरोजगार होने से वह काफी परेशान था. करीब एक हफ्ते पूर्व वह रोजगार की तलाश में फिर से दिल्ली गया, लेकिन वहां से वह खाली हाथ गुरुवार सुबह वापस घर लौट आया. रोजगार न मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान था. ऐसे में वीरेंद्र अचानक घर से निकल गया.

वीरेंद्र की तलाश में उसका चचेरा भाई और समधी भागरथी तट स्थित बेलेश्वर घाट तक आए. जहां उन्हें वीरेंद्र का सामान दिखाई दिया. उन्होंने वीरेंद्र के भागीरथी नदी में छलांग लगाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी. थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि वीरेंद्र की तलाश जारी है. वीरेंद्र के घर में उसकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं. उसकी बेटी की शादी हो चुकी है.

वही, दूसरी ओर दनसाड़ा गांव निवासी युवक आशीष चौहान (25 वर्षी) पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई गई है. परिजनों के अनुसार आशीष मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह बीते 10 अगस्त की दोपहर को घर से निकला था और इसके बाद घर वापस नहीं लौटा.

श्रीनगर: कोरोना काल में बेरोजगार हुआ लंगोर गांव निवासी एक व्यक्ति गुरुवार से लापता है. व्यक्ति का टी शर्ट, जूता और पर्स भागीरथी नदी किनारे बेलेश्वर घाट से मिला है. परिजनों ने उसके नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई है. पुलिस और एसडीआरएफ गंगा नदी में उसकी तलाश कर रही है.

बेलेश्वर घाट में नदी किनारे एक व्यक्ति की टी शर्ट, जूता और पर्स मिला है. हिंडोलाखाल क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने इसे लंगोर गांव निवासी वीरेंद्र चंद (49 वर्ष) पुत्र स्व. ज्ञान चंद का बताया. पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि वीरेंंद्र कोरोना काल में लॉकडाउन लगने से बेरोजगार हो गया था. वह दिल्ली के एक होटल में काम करता था.

ये भी पढ़ें: कानून के लंबे हाथों से बच न पाया एक्सीडेंट का आरोपी, 19 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

बेरोजगार होने से वह काफी परेशान था. करीब एक हफ्ते पूर्व वह रोजगार की तलाश में फिर से दिल्ली गया, लेकिन वहां से वह खाली हाथ गुरुवार सुबह वापस घर लौट आया. रोजगार न मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान था. ऐसे में वीरेंद्र अचानक घर से निकल गया.

वीरेंद्र की तलाश में उसका चचेरा भाई और समधी भागरथी तट स्थित बेलेश्वर घाट तक आए. जहां उन्हें वीरेंद्र का सामान दिखाई दिया. उन्होंने वीरेंद्र के भागीरथी नदी में छलांग लगाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी. थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि वीरेंद्र की तलाश जारी है. वीरेंद्र के घर में उसकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं. उसकी बेटी की शादी हो चुकी है.

वही, दूसरी ओर दनसाड़ा गांव निवासी युवक आशीष चौहान (25 वर्षी) पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई गई है. परिजनों के अनुसार आशीष मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह बीते 10 अगस्त की दोपहर को घर से निकला था और इसके बाद घर वापस नहीं लौटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.