पौड़ीः गढ़वाल कमिश्नरी को बने 50 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आगामी 29 जून को पौड़ी में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान दो दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ माउंटेन बाइकिंग और मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, कैबिनेट बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
बता दें कि गढ़वाल मंडल के पौड़ी कमिश्नरी के बने हुए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर आगामी 29 और 30 जून को गोल्डन जुबली (स्वर्ण जयंती) मनाया जाएगा. साथ ही त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक भी आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के भव्य आयोजन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर मंगलवार को विकास भवन में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः इस संग्रहालय में होंगे हिमालय की सुंदरता के दीदार, PM मोदी और CM योगी कर सकते हैं उद्घाटन
मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस बार पौड़ी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि गोल्डन जूबली के मौके पर पर्यटन और खेल विभाग की मदद से माउंटेन बाइकिंग सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसे लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि शासन से मिले निर्देशों के अनुसार आगामी कैबिनेट बैठक के लिए भी तैयारियां की जा रही है.