श्रीनगर: ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाओं ने सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद ये दोनों महिलाएं मौके से नौ दो ग्याहर हो गयी. दुकान स्वामी को मामले के बारे तब पता चला जब उसे बॉक्स से अंगूठी गायब मिली. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें दोनों महिलाएं सोने की अंगूठी पर हाथ साफ करती नजर आ रही हैं. अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कल देर शाम श्रीनगर में राजीव ज्वेलर्स के यहां दो महिलाओं ने शातिराना अंदाज में सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल, राजीव ज्वेलर्स के यहां दो महिलाएं पायल लेने के लिए पहुंची थी. दुकान में बैठे दुकान स्वामी का लड़का दोनों महिलाओं को पायल दिखाने लगे. तभी एक महिला ने सामने रखे अंगूठी के बॉक्स से अंगूठी निकाली कर पहन ली. दुकान स्वामी भी बातों में अंगूठी की बात भूल गया.
पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
तभी थोड़ी देर बाद महिला एटीएम से पैसे लेने के बहाने वहां से निकल गई. उसके साथ ही दूसरी महिला भी वहां से चल दी.काफी देर तक दोनों महिलाएं वापस नहीं लौटी तो दुकान स्वामी सामान समेटने लगा. तभी उनकी नजर अंगूठी के बॉक्स पर पड़ी. जब उसे खोलकर देखा तो अंगूठी गायब मिली. जिसके बाद दुकान स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- रुड़की: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस को सौंपा
मामले में श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जिसके आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान की जा रही है. दोनों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा.