ETV Bharat / state

कोटद्वार से कालागढ़ के बीच 27 नवंबर से दौड़ेगी बस, जीएमओयू ने नए रूटों के लिए जारी की बस सेवा

कालागढ़ के लिए जीएमओयू की बस सेवा 27 नवंबर से शुरू की जा रही है. बस सेवा रोजाना सुबह 8 बजे से कोटद्वार, अफजलगढ़, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी.

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:01 PM IST

bus service
जीएमओयू ने नए रूटों के लिए जारी की बस सेवा

कोटद्वार: प्रदेश में गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस सेवा 27 नवंबर से कालागढ़ कोटद्वार के लिए शुरू होने जा रही है. जिसके लिए जीएमओयू की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि, कालागढ़ के लिए जीएमओयू की बस सेवा 27 नवंबर से शुरू की जा रही है. बस सेवा रोजाना सुबह 8 बजे से कोटद्वार से अफजलगढ़, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी. जिसके बाद दोपहार 2 बजे कोटद्वार से कालागढ़ के लिए रवाना होगी.

पढ़ें: डॉ. राजेंद्र प्रसाद : संविधान निर्माण को लेकर कभी नहीं मिला अपेक्षित सम्मान

जानकारी के मुताबिक, बस सेवा पिछले 2 साल से बंद पड़ी हुई थी, बस सेवा को शुरू कराने को लेकर जनता लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. वहीं, बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी.

मामले में जीएमओयू कोटद्वार अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कालागढ़ कोटद्वार के बीच में जीएमओयू की बस सेवा पिछले 2 सालो से बंद थी, जनता काफी लंबे समय से बसों के संचालन की मांग कर रही थी. लेकिन राज्य सरकार और वन विभाग द्वारा कोटद्वार पाखरो कालागढ़ रूट पर बस सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं मिल रही थी.

कोटद्वार: प्रदेश में गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस सेवा 27 नवंबर से कालागढ़ कोटद्वार के लिए शुरू होने जा रही है. जिसके लिए जीएमओयू की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि, कालागढ़ के लिए जीएमओयू की बस सेवा 27 नवंबर से शुरू की जा रही है. बस सेवा रोजाना सुबह 8 बजे से कोटद्वार से अफजलगढ़, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी. जिसके बाद दोपहार 2 बजे कोटद्वार से कालागढ़ के लिए रवाना होगी.

पढ़ें: डॉ. राजेंद्र प्रसाद : संविधान निर्माण को लेकर कभी नहीं मिला अपेक्षित सम्मान

जानकारी के मुताबिक, बस सेवा पिछले 2 साल से बंद पड़ी हुई थी, बस सेवा को शुरू कराने को लेकर जनता लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. वहीं, बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी.

मामले में जीएमओयू कोटद्वार अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कालागढ़ कोटद्वार के बीच में जीएमओयू की बस सेवा पिछले 2 सालो से बंद थी, जनता काफी लंबे समय से बसों के संचालन की मांग कर रही थी. लेकिन राज्य सरकार और वन विभाग द्वारा कोटद्वार पाखरो कालागढ़ रूट पर बस सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं मिल रही थी.

Intro:summary जी एम ओ यू की बस सेवा 27 नवंबर से कालागढ़ कोटद्वार के बीच शुरू होने जा रही है जिसके लिए जी एम ओ यू के तरफ से पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है कल सुबह 8:00 बजे कालागढ़ से बस कोटद्वार के लिए रवाना होगी।

intro kotdwar कालागढ़ के लिए जी एमओयू की बस सेवा 27 नवंबर से शुरू की जा रही है बस सेवा रोजाना सुबह 8:00 बजे से कोटद्वार से अफजलगढ़, धामपुर,नगीना, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी, उसके उपरांत 2 बजे अपराहन बस कोटद्वार से कालागढ़ के लिए रवाना होगी। यह बस सेवा विगत 2 वर्षों से बंद थी, जनता की लंबे समय से इस बस सेवा को शुरू करने की मांग थी, इस बस सेवा की शुरू होने से कालागढ़ कोटद्वार के बीच में जनता को सुविधा मिलेगी।


Body:वीओ1- जी एम ओ यू के कोटद्वार के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कालागढ़ कोटद्वार के बीच में जी एम ओ यू की बस सेवा का संचालन विगत 2 वर्षों से बंद था , जनता की काफी लंबे समय से मांग थी कि कोटद्वार कालागढ़ के बीच में बस सेवा शुरू की जाए, लेकिन राज्य सरकार व वन विभाग के द्वारा कोटद्वार पाखरो कालागढ़ रूट पर बस सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गयी, अब कालागढ़ से ही एक बस संचालक को तैयार किया गया और उसे जीएमओ से परमिट दिलाया गया, बस सेवा कालागढ़ से सुबह 8:00 बजे अफजलगढ़, धामपुर, नगीना नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार पहुंचेगी, उसके उपरांत अपराह्न 2:00 बजे यह बस सेवा वापस कोटद्वार से नजीबाबाद धामपुर होते हुए कालागढ़ पहुंचेगी।

बाइट जीत सिंह पटवाल अध्यक्ष जी एम ओ यू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.