ETV Bharat / state

श्रीनगर में अथाह बढ़ गया अलकनंदा का जलस्तर, डूब गए सारे घाट

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:15 PM IST

चमोली में बादल फटने के बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है. यहां के तमाम घाट डूब चुके हैं.

Srinagar
अलकनंदा नदी का बढ़ा जलस्तर

श्रीनगर: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है. चमोली में बादल फटने की घटना के बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वर्तमान में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से श्रीनगर का अल्केश्वर और भक्तयाना स्थित घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. करोड़ों रुपए की लागत से बने इन घाटों को नदी के बढ़े जल स्तर से काफी नुकसान पहुंचा है. घाट पर बैठने के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थीं वो कुर्सियां नदी में बह गई हैं. शव दाह करने वाले स्थान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा घाट का फर्श भी जगह-जगह से उखड़ गया है.

ये भी पढ़ें: गलोगी धार में फिर बंद हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग, सैकड़ों पर्यटक फंसे

वहीं, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आपदा कंट्रोल से मिली सूचना के मुताबिक चमोली में बादल फटने के बाद अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि अलनंदा नदी की मॉनीटरिंग लगातार की जा रही है.

श्रीनगर: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है. चमोली में बादल फटने की घटना के बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वर्तमान में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है.

अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से श्रीनगर का अल्केश्वर और भक्तयाना स्थित घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. करोड़ों रुपए की लागत से बने इन घाटों को नदी के बढ़े जल स्तर से काफी नुकसान पहुंचा है. घाट पर बैठने के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थीं वो कुर्सियां नदी में बह गई हैं. शव दाह करने वाले स्थान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा घाट का फर्श भी जगह-जगह से उखड़ गया है.

ये भी पढ़ें: गलोगी धार में फिर बंद हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग, सैकड़ों पर्यटक फंसे

वहीं, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आपदा कंट्रोल से मिली सूचना के मुताबिक चमोली में बादल फटने के बाद अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि अलनंदा नदी की मॉनीटरिंग लगातार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.