ETV Bharat / state

उग्र हुआ जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध, विभागों में कर रहे छापेमारी, बायोमेट्रिक सिस्टम तोड़ा

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:05 PM IST

प्रदर्शनकारियों ने कार्य बहिष्कार के बाद भी काम करने वाले कर्मचारियों को विभागों से बाहर निकाला. इस दौरान आंदोलन कर्मियों का गुस्सा देखने को मिला. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों से नाराज नजर आए.

general-obc-association-protest-become-violent-in-pauri
उग्र हुआ जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध

पौड़ी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने अपना आंदोलन उग्र कर दिया है. इसी कड़ी में आज जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने सभी कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने कहा उनकी सरकार से एक ही मांग है कि वो पदोन्नति में आरक्षण को पूरी तरह से खत्म करे. उन्होंने कहा सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

उग्र हुआ जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध

जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए अधिकारी और कर्मचारी अब सड़कों पर उतर आये हैं. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने कार्य बहिष्कार के बाद भी काम कर रहे कर्मचारियों को विभागों से बाहर निकाला. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों से नाराज नजर आए.

पढ़ें- गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर सतपाल महाराज ने जताई खुशी, बोले- अब होगा पहाड़ का विकास

इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के.एस कोहली ने बताया कि आंदोलनरत कर्मियों ने विभाग में लगे बायोमेट्रिक मीटर को तोड़ दिया. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि एसोसिएशन को एक दायरे में रहकर आंदोलन करना चाहिए. उनके विभाग में कार्यरत जो कर्मचारी उनके साथ नहीं है उनके साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती. उन्होंने इस मामले की शिकायत पौड़ी जिलाधिकारी से की है.

पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा होते ही गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने जताई खुशी

वहीं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जसपाल रावत ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पहले ही सबको सचेत कर दिया गया था कि कोई भी जनरल ओबीसी से संबंधित कर्मचारी कार्यालय में काम नहीं करेगा, जो भी काम करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिला पूर्ति विभाग अधिकारी की ओर से लगाये गये आरोपों को गलत बताया.

पौड़ी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने अपना आंदोलन उग्र कर दिया है. इसी कड़ी में आज जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने सभी कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने कहा उनकी सरकार से एक ही मांग है कि वो पदोन्नति में आरक्षण को पूरी तरह से खत्म करे. उन्होंने कहा सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

उग्र हुआ जनरल ओबीसी एसोसिएशन का विरोध

जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए अधिकारी और कर्मचारी अब सड़कों पर उतर आये हैं. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने कार्य बहिष्कार के बाद भी काम कर रहे कर्मचारियों को विभागों से बाहर निकाला. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों से नाराज नजर आए.

पढ़ें- गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर सतपाल महाराज ने जताई खुशी, बोले- अब होगा पहाड़ का विकास

इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के.एस कोहली ने बताया कि आंदोलनरत कर्मियों ने विभाग में लगे बायोमेट्रिक मीटर को तोड़ दिया. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि एसोसिएशन को एक दायरे में रहकर आंदोलन करना चाहिए. उनके विभाग में कार्यरत जो कर्मचारी उनके साथ नहीं है उनके साथ जबरदस्ती नहीं की जा सकती. उन्होंने इस मामले की शिकायत पौड़ी जिलाधिकारी से की है.

पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा होते ही गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने जताई खुशी

वहीं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जसपाल रावत ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पहले ही सबको सचेत कर दिया गया था कि कोई भी जनरल ओबीसी से संबंधित कर्मचारी कार्यालय में काम नहीं करेगा, जो भी काम करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिला पूर्ति विभाग अधिकारी की ओर से लगाये गये आरोपों को गलत बताया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.