श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर में गौ सेवा समिति ने गायों को बचाने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है. अभियान के तहत अब श्रीनगर में गायों के भोजन के लिए गौ सेवा समिति घर-घर से भोजन इकट्ठा करेगी. ये भोजन शहर की आवारा गायों के लिए होगा. इसके अलावा भोजन इकट्ठा करने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी.
श्रीनगर में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शास्त्री नवीन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में गायों की स्थिति काफी चिंतनीय है. पशुपालक दूध न देने की स्थिति में गायों को घर से बाहर छोड़ रहे हैं. जिसके बाद शहर में घूम रहीं इन गायों की या तो दुर्घटना में मौत हो रही है या फिर भूख-प्यास से दम तोड़ रही हैं. ऐसे में गौ सेवा समिति आवारा गायों को आसरा देने के साथ-साथ भोजन-पानी का भी व्यवस्था करेगी.
ये भी पढ़ेंः लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत
श्रीनगर के हर बोर्ड में गौ सेवा समिति अपने वाहनों से गायों के लिए भोजन इकट्ठा करेगी. जल्द ही समिति की तरफ से शहर की गायों के लिए भव्य गौशाला भी खोली जाएगी.