कोटद्वारः नजीबाबाद बुआखाल हाई-वे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कोटद्वार से गुमखाल जा रही गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक में रखा सिलेंडर धमाके साथ एक के बाद एक फट गए. जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग टायर फटने की वजह से लगी.
जानकारी के मुताबिक नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर भदालीखाल गांव के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक नंबर UK 12 CB 1300 में आग लग गई. जब तक ट्रक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक ट्रक में भरे सिलेंडर फटने शुरू हो गये. किसी तरह से ड्राइवर और हेल्पर ने भाग कर जान बचाई. बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 288 गैस सिलेंडर भरे हुए थे.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था. पुलिस ने हाई-वे के दोनों ओर से यातायात को रोक दिया. बताया जा रहा है कि टायर फटने से ट्रक के इंजन में आग लग गई. जिससे ये हादसा हुआ.