श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) में सीटें कम करने को लेकर उठा विवाद आखिरकार खत्म हो गया. मामले में आज विवि ने सभी विभागों के डीन के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विषयों में घटाई गयी सीटों को पूर्व की भांति करने का फैसला (Decision to make the reduced seats as before) लिया गया. इस संबंध में विवि प्रशासन ने आज शाम तक आदेश भी जारी कर देगा. विवि के डीएसडब्ल्यू एमएस नेगी ने इस संबंध में छात्रों को अवगत करा दिया है.
बता दें कि कुछ दिनों से विभिन्न छात्र संगठन विवि द्वारा घटाई गयी 2400 सीटों को लेकर विरोध (Protest against 2400 seats reduced by university) कर रहे थे. छात्रों का विरोध धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा था. आज जहां विवि प्रशासन डीन और छात्र नेताओं के साथ सीटों को लेकर बैठक कर रहा था. वहीं, दूसरी ओर जय हो छात्र संगठन के नेता आयुष और अंकित रावत पेट्रोल की बोतल को लेकर विवि की छत पर चढ़ गए और आत्मदाह करने की बात करने लगे.
ये भी पढें: हल्द्वानी में आयोजित किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिभाग किया
छात्रों का कहना था कि विवि घटाई हुई सीटों को बढ़ाए और छात्रों पर किए गए मुकदमों को वापस ले. छात्रों के पेट्रोल लेकर जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन, तहसीलदार भी विवि पहुंचे. छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने. वहीं, दूसरी तरफ गढ़वाल विवि के डीएसडब्लू एमएस नेगी ने कहा सभी विषयों की सीटों को पूर्व की भांति कर दिया गया है.