श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि विवि में विभिन्न विभागों में खाली चल रहे अध्यापकों के पदों को भरने की कवायद तेज हो गयी है. विवि कुलपति ने खाली पदों को भरने के लिए इंटरव्यू करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत विवि के द्वारा 5 सब्जेक्ट्स के लिए 20 से 25 जनवरी को देहरादून में इंटरव्यू आयोजित किये जायेंगे. इसके बाद विवि द्वारा अन्य विभागों के लिए फरवरी माह में इंटरव्यू आयोजित किये जायेंगे.
बता दें कि स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के फॉरेस्ट्री, रूरल साइंस, हेपरिक, हॉर्टिकल्चर सहित एनवायरमेंट साइंस में 9 अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है. जिसके लिए 20 से 25 जनवरी की इंटरव्यू डेट तय की गई है. इसके साथ-साथ विवि में 243 अध्यापकों के पदों को भी जल्द भरा जाएगा, जिसके लिए फरवरी माह में इंटरव्यू आयोजित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः चरक ऋषि की कर्म स्थली चरेख में 25 साल बाद हुई बर्फबारी
वहीं, गढ़वाल विवि के कुलसचिव एके झा ने बताया कि विवि द्वारा सारी तैयारियां की जा चुकी है. 20 से 25 जनवरी तक सभी के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा जल्द ही अन्य सब्जेक्ट्स के लिए भी इंटरव्यू विवि द्वारा आयोजित किये जायेंगे.