श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज में हो रही लापरवाही पर गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया है. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज में व्यवथाओं को दुरुस्त करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि लोग रुद्रप्रयाग और चमोली के दूर दराज के इलाकों से यहां इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन उनके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है.
इससे पूर्व श्रीनगर नगर पालिका के सभासद विभोर बहुगुणा ने भी मेडिकल कॉलेज पर आरोप लगाया था कि उनकी मां की मौत के बाद किसी ने उनकी मां के कानों के कुंडल और सोने की चेन चुरा ली थी. वहीं, बीते दिन मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि युवक कोविड नेगेटिव था और डॉक्टरों ने युवक के इलाज में लापरवाही बरती जिसकी वजह से युवक की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी के लगातार संपर्क में थी महिला, SIT के हाथ लगी कॉल डिटेल
वहीं, गढ़वाल विवि के आर्यन छात्र संगठन ने भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ मे उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया कि जब छात्र उनसे शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर व्यवथाओं में सुधार नहीं होता तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.