पौड़ी: ढाई करोड़ की लागत से कंडोलिया में बन रहे थीम पार्क का आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी के प्रयासों की प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि डीएम की कोशिशों से पौड़ी में एक भव्य पार्क का निर्माण हो रहा है. इस थीम पार्क के बनने के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए इस पार्क की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा जितने भी लोग पौड़ी पहुंचते हैं उनके मनोरंजन के लिए यहां सब साधन उपलब्ध हैं. यहां पर ओपन थिएटर, ओपन स्केटिंग कोर्ट, ओपन जिम के साथ ही धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां कंडोलिया और किंकालेश्वर जैसे मंदिर भी हैं.
पढ़ें- दिसंबर में खुलेगा कंडोलिया थीम पार्क, ढाई करोड़ की लागत से हुआ है सौंदर्यीकरण
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से पहले बासा होमस्टे का निर्माण करवाया गया था, जिससे खिर्सू में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है. अब पौड़ी के कंडोलिया में भी एक थीम पार्क बनने जा रहा है. इस पार्क के खुलने के बाद सभी आयुवर्ग के लोगों के मनोरंजन के लिए ओपन थिएटर, म्यूजियम, जिम आदि सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, ये कोशिश काबिले तारीफ है.