ETV Bharat / state

'बहादुर' राखी की गढ़वाल सांसद ने की सराहना, कहा- दूसरे बच्चे भी लें प्ररेणा - पौड़ी हिंदी समाचार

पौड़ी के देवकुंडाई गावं में राखी अपनी मां और छोटे भाई के साथ खेत में काम करके वापस आ रही थी, तभी गुलदार के हमले से बालिका ने अपने छोटे भाई को बचाया था, जिस पर सांसद ने उसकी काफी सराहना की है.

बहादुर' राखी की गढ़वाल सांसद ने की सराहना
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:55 PM IST

पौड़ी: नगर के बीरोंखाल के देवकुंडाई की रहने वाली 11 वर्षीय राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है. ऐसे में गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने बालिका की वीरता की सराहना की है. उनका कहना है कि जिस तरह राखी ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने छोटे भाई की जान बचाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है.

'बहादुर' राखी की गढ़वाल सांसद ने की सराहना.

दरअसल, बीते 4 अक्टूबर को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गावं में जब बालिका राखी अपनी मां और छोटे भाई के साथ खेत में काम करके वापस आ रही थी, तभी गुलदार उसके छोटे भाई पर झपट पड़ा. वहीं, अपने छोटे भाई को बचाने के लिए राखी गुलदार से भिड़ गई और इस दौरान राखी को भी काफी चोटें आई. लेकिन उसने गुलदार से अपने भाई की जान बचा ली. जिसके बाद राखी को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया. जहां उसकी हालत में अब सुधार है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नेता अब झारखंड में चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान

वहीं, गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि राखी ने अपने भाई को गुलदार के मुंह से बचाकर जो साहस का परिचय दिया है, उसकी वो सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि उसके इस साहसिक कदम के लिए सरकार की ओर से उसे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. रावत ने कहा कि अन्य बच्चों को राखी से सीख लेनी चाहिए.

पौड़ी: नगर के बीरोंखाल के देवकुंडाई की रहने वाली 11 वर्षीय राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है. ऐसे में गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने बालिका की वीरता की सराहना की है. उनका कहना है कि जिस तरह राखी ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने छोटे भाई की जान बचाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है.

'बहादुर' राखी की गढ़वाल सांसद ने की सराहना.

दरअसल, बीते 4 अक्टूबर को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गावं में जब बालिका राखी अपनी मां और छोटे भाई के साथ खेत में काम करके वापस आ रही थी, तभी गुलदार उसके छोटे भाई पर झपट पड़ा. वहीं, अपने छोटे भाई को बचाने के लिए राखी गुलदार से भिड़ गई और इस दौरान राखी को भी काफी चोटें आई. लेकिन उसने गुलदार से अपने भाई की जान बचा ली. जिसके बाद राखी को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया. जहां उसकी हालत में अब सुधार है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नेता अब झारखंड में चुनाव प्रचार की संभालेंगे कमान

वहीं, गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि राखी ने अपने भाई को गुलदार के मुंह से बचाकर जो साहस का परिचय दिया है, उसकी वो सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि उसके इस साहसिक कदम के लिए सरकार की ओर से उसे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. रावत ने कहा कि अन्य बच्चों को राखी से सीख लेनी चाहिए.

Intro:पौड़ी के बीरोंखाल के देवकुंडाई की रहने वाली 11 वर्षीय राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है जिस पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से बालिका ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए अपने भाई की जान बचाई है और गुलदार के सामने निडर होकर निरंतर डटकर खड़ी रही अपने आप में एक साहसिक है। उन्होंने कहा कि जनपद के साथ-साथ उत्तराखंड के सभी बालिकाओं को राखी से प्रेरणा लेकर जरूरत के समय पर अपनी वीरता का परिचय देना चाहिए जिससे कि उनके प्रयासों से किसी का जीवन बच सके।



Body:दरअसल बीते 4 अक्टूबर को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गावं में जब खेतों में काम करके वापस आ रही राखी और उसका भाई अपनी माँ के साथ वापस घर की तरफ आ रहे थे उसी दौरान गुलदार को छोटे भाई पर आक्रमण किया उसको बचाने के लिए राखी ने सुरक्षा कवच बनकर उसकी रक्षा की और जब तक गुलदार भाग नहीं गया तब तक अपने भाई के साथ ही रही। हमले में रखी की पीठ पर काफी चोटें आई जिसको उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया हालांकि अभी उसकी हालत में काफी सुधार है। वही गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राखी ने अपने भाई को गुलदार के मुंह से बचाकर जो वीरता का परिचय दिया है उसकी वह सराहना करते हैं। उम्र कम होने का चलते उसने दुनिया में बहुत अधिक भी नहीं देखा है फिर भी बालिका ने साहसिक कदम उठाया है और उसके इस साहसिक कदम के लिए सरकार की ओर से उसे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए वह सरकार को बधाई देने के साथ-साथ बालिका की दीर्घायु की कामना करते हैं और वह अपने जीवन में निरंतर यूं ही आगे बढ़ते रहें।
बाईट-तीरथ सिंह रावत(गढ़वाल सांसद)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.