पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के बाशिंदों की पुल की मुराद आखिरकार पूरी होने जा रही है. ब्लॉक के करीब 7 दर्जन गांवों को जोड़ने वाले पुल का गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने श्रीगणेश (inauguration of bonsal bridge) कर दिया है. बौंसाल पुल का निर्माण करीब 5.62 करोड़ की लागत से हुआ है.
गौरतलब है कि कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बना लकड़ी का बौंसाल पुल (Bounsal Bridge of Kaljikhal Block) पिछले लंबे समय से जर्जर पड़ा हुआ था. पुल के पुनर्निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से कई बार गुहार भी लगा रहे थे. जिसके बाद आखिर शासन से इस पुल का पुनर्निर्माण शुरू किया. जिसके लिए 5 करोड़ 62 लाख की धनराशि स्वीकृत की गये. पुराने लकड़ी के पुल की जगह नए स्टील पुल का निर्माण किया गया. पुल का निर्माण कार्य करीब डेढ़ से दो साल के बीच पूरा किया गया है.
पढे़ं- वन दरोगा भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद सड़कों पर छात्र, बोले- आत्मदाह है आखिरी विकल्प
पुल के बन जाने से इस क्षेत्र के करीब 85 गांवों को लाभ मिलने जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर लाइफलाइन पटरी पर नजर आएगी. कल्जीखाल ब्लॉक तथा सतपुली से सटे बहुप्रतिक्षित बौंसाल पुल का लोकार्पण गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के विधिवत रूप से किया. उन्होंने कहा पिछले लंबे समय से इस पुल की मांग की जा रही थी. इस ब्लॉक के सबसे बड़े मोटरमार्ग बौंसाल-कल्जीखाल मोटरमार्ग का जल्द ही डामरीकरण भी किया जाएगा. जिससे लोगों को यातायात को लेकर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा बौंसाल पुल के बन जाने से क्षेत्र के करीब 85 गांवों को लाभ मिलेगा. साथ ही पुल के बन जाने से लोगों को कोटद्वार या सतपुली आने जाने के लिए अब अतिरिक्त दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.