पौड़ी: गढ़वाल मंडल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अवसर पर पहले दिन उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिसमें जागर सम्राट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रीतम भरतवाण ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी विधानसभा के विधायक मुकेश कोली ने भी जमकर लुत्फ उठाया.
गढ़वाल कमिश्नरी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही. जिसमें प्रसिद्ध जागर गीतकार प्रीतम भरतवाण ने अपने प्रसिद्ध जागर से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे. वहीं, प्रीतम भरतवाण ने कहा कि गढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वाली संस्कृति को बचाए रखने के लिए पहाड़ी लोगों का होना भी जरूरी है.
जागर सम्राट ने कहा कि पलायन से गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं. जिसका असर हमारी संस्कृति पर भी दिख रहा है. धीरे- धीरे गढ़वाल की संस्कृति लुप्त होती जा रही है. ऐसे में संस्कृति को बचाने के लिए जरूरी है कि पहाड़ में लोग रहें और हमारी संस्कृति को संजो कर रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके.