श्रीनगर: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अब महीने के दो दिन पौड़ी कमिश्नरी में बैठने की बात कही है. गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी का रुख मंडलीय अधिकारी कम ही किया करते हैं, जिससे गढ़वाल मंडल अपना अस्तित्व मंडलीय अधिकारियों के यहां न बैठने से खोता जा रहा है. मंडलीय अधिकारी देहरादून में बनाए गए अपने कैंप कार्यालय से सरकारी काम निपटाते हैं, जिससे पौड़ी के कार्यालय वीरान नजर आते हैं. ऐसे में अब मंडलीय अधिकारियों को पौड़ी में बैठने के निर्देश और खुद भी हर महीने के दो दिन पौड़ी को देने की बात गढ़वाल कमिश्नर ने कही है.
गढ़वाल कमिश्नर ने इन अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी की, लेकिन इस बैठक से नदारद रहने पर खाद्य आपूर्ति विभाग के उपायुक्त राहुल शर्मा, मत्स्य विभाग की उपनिदेशक अल्पना हल्दिया, खेल विभाग से सहायक निदेशक सुनील कुमार, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार और दुग्ध विकास अधिकारी के वेतन को रोकने निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः 'उठा जागा उत्तराखंडियों...' लोक गायक नरेंद्र नेगी की अपील, मूल निवास 1950 और भू कानून की महारैली में करें प्रतिभाग
वहीं, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने विभागीय अधिकारियों को राज्य सेक्टर, जिला सेक्टर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही खस्ता सड़कों की हालत सुधारने को भी कहा. इसके अलावा अब सभी मंडलीय अधिकारियों को हर महीने अपनी विभागीय बैठक आयोजित करना होगा. साथ ही कम से कम एक या दो बार फील्ड विजिट भी करना होगा. कमिश्नर पांडे ने दो या दो से ज्यादा विभागों के बीच के मामलों का बेहतर कोऑर्डिनेशन के साथ समाधान निकालने को कहा है. जो प्रकरण शासन के संज्ञान में लाने के योग्य हो, उसको उचित सिफारिश के तहत शासन के संज्ञान में लाकर उसका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए.
कमिश्नर पांडे ने निर्वाचन विभाग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों (SVEEP) से संबंधित अभियान को व्यापक तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए. साथ ही नए मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में शामिल करने और मतदान के लिए सभी लोगों को प्रेरित करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सरकार जनता के द्वार की मुहिम के तहत काम करना होगा.