ETV Bharat / state

स्वरोजगार और होम स्टे को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने ली बैठक, उत्तरकाशी परियोजना निदेशक को फटकारा - होम स्टे को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने ली बैठक

पौड़ी में गढ़वाल कमिश्नर ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार जिलों में एनआरएलएम, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उत्तरकाशी में होम स्टे योजना में हो रही देरी को लेकर उत्तरकाशी परियोजना निदेशक को फटकार लगाई.

Garhwal commissioner took meeting
होम स्टे को लेकर गढ़वाल आयुक्त ने ली बैठक
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:07 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने मंडल के 7 जनपदों के विकास कार्यों और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उत्तरकाशी में होम स्टे (Home Stay in Uttarkashi) तथा पर्यटन से जुड़ी योजनाओं में प्रगति नहीं होने पर जिले के सीडीओ को बैंक से समन्वय बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा होम स्टे के मामले में भूमि संबंधी कई पेचीदगियां सामने आ रही हैं. जिसको लेकर उन्होंने बैंक को शासनादेश के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी है. साथ ही उत्तरकाशी परियोजना निदेशक को फटकार लगाई है.

मंडल मुख्यालय पौड़ी से गढ़वाल कमिश्नर ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार जिलों में एनआरएलएम, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Prime Minister Self Employment Scheme), दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना (Deen Dayal Upadhyay Home Stay Scheme), वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना (Veer Chandra Singh Garhwali Self Employment Scheme), स्वनिधि योजना (Svanidhi Scheme) और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister Skill Development Scheme) और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर कोर्ट में वारदात को अंजाम देने से पहले धरे गए शूटर, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में उत्तरकाशी के परियोजना निदेशक ने गढ़वाल कमिश्वर को बताया कि जिले में 25 होम स्टे का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अभी तक 17 ही पूरे हुए हैं. जिस पर आयुक्त ने कारण पूछा तो परियोजना निदेशक ने कहा बैंक होम स्टे योजना को लेकर अड़चन खड़ी कर रहा है. जिसको लेकर आयुक्त ने शीघ्र ही इस पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

पौड़ी: गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने मंडल के 7 जनपदों के विकास कार्यों और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उत्तरकाशी में होम स्टे (Home Stay in Uttarkashi) तथा पर्यटन से जुड़ी योजनाओं में प्रगति नहीं होने पर जिले के सीडीओ को बैंक से समन्वय बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा होम स्टे के मामले में भूमि संबंधी कई पेचीदगियां सामने आ रही हैं. जिसको लेकर उन्होंने बैंक को शासनादेश के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी है. साथ ही उत्तरकाशी परियोजना निदेशक को फटकार लगाई है.

मंडल मुख्यालय पौड़ी से गढ़वाल कमिश्नर ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार जिलों में एनआरएलएम, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Prime Minister Self Employment Scheme), दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना (Deen Dayal Upadhyay Home Stay Scheme), वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना (Veer Chandra Singh Garhwali Self Employment Scheme), स्वनिधि योजना (Svanidhi Scheme) और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister Skill Development Scheme) और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर कोर्ट में वारदात को अंजाम देने से पहले धरे गए शूटर, जांच में जुटी पुलिस

बैठक में उत्तरकाशी के परियोजना निदेशक ने गढ़वाल कमिश्वर को बताया कि जिले में 25 होम स्टे का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अभी तक 17 ही पूरे हुए हैं. जिस पर आयुक्त ने कारण पूछा तो परियोजना निदेशक ने कहा बैंक होम स्टे योजना को लेकर अड़चन खड़ी कर रहा है. जिसको लेकर आयुक्त ने शीघ्र ही इस पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.