श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि में 19 सितम्बर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. सीबीसीएस सिस्टम में जो परीक्षायें 2 घंटे की हुआ करती थी, उनके समय को बदल कर एक घंटा किया गया है. साथ ही अब सारे पेपर ओएमआर सीट से ही होंगे. जिसमे पीजी के लिए 30 ऑप्शनल प्रश्न होंगे. यूजी में इसके लिए 35 प्रश्न निर्धारित किये गये हैं. जिनको छात्रों को 1 घंटे में पूरा करना होगा.
इसके साथ ही रिजल्ट बनाने के लिए ओएमआर सीट को स्कैन करके रिजल्ट निकाला जाएगा. बता दें कि गढ़वाल केंद्रीय विवि की परीक्षाएं 7 जनपदों के 135 केंद्रों में आयोजित की जाएंगी. जिसमें 45 हजार छात्र हिस्सा लेंगे. इन परिक्षाओं में 5 हजार से अधिक छात्र अन्य राज्यों से सम्मिलित होने आएंगे.
पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति
गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक आरसी भट्ट ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पेपर बना लिये गए है. इन्हें बस प्रिंट करने बाकी है. उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को राज्य और केंद्र की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र तक आना होगा.