श्रीनगर: अलकनंदा नदी के बगल में काफी दिनों से नगर पालिका श्रीनगर के कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इसकी वजह से नदी प्रदूषित हो रही है. कूड़े से उठती दुर्गंध आसपास रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे लोगों का अपने घरों में रहना मुहाल हो गया है. साथ ही उस रास्ते से निकलने से भी लोग कतरा रहे हैं.
पिछले काफी समय से शहरभर का कूड़ा अलकनंदा नदी किनारे बने नए बस अड्डे के पास एकत्र किया जा रहा है. वर्तमान में यहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में अलकनंदा नदी तो प्रदूषित हो ही रही है, साथ ही शहर के बीच लगा कूड़े का ढेर देखने में भी खराब लग रहा है. कूड़े का ढेर आसपास के लोगों के लिए भी आफत बना हुआ है.
वैसे तो नगर पालिका श्रीनगर की ओर से नए ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है, लेकिन इस ट्रेंचिंग ग्राउंड को अभीतक वहां पर शिफ्ट नहीं किया जा सका है. इस कारण कूड़े से उठती दुर्गंध लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले में HC ने सरकार और मदन कौशिक समेत कईयों को भेजा नोटिस
वहीं, नगर पालिका के EO राजेश नैथानी ने बताया कि अभी ट्रेंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय की परमिशन नहीं मिली है. जैसे ही परमिशन मिलेगी इस ट्रेंचिंग ग्राउंड को वहां पर शिफ्ट करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल अलकनन्दा नदी के किनारे जो कूड़े का ढेर है, उसका निस्तारण करने की कार्ययोजना प्रशासन को भेज दी गयी है.