ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 6 साल से अधर में लटका हुआ है पुल का निर्माण, कांग्रेसियों ने दिया धरना - पुल को लेकर धरना

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता विकास और अच्छे दिनों के नाम पर ठगी जा रही है.जनपद में छह साल बीत जाने के बाद भी गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण अधर पर लटका है.

गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:46 PM IST


उत्तरकाशीः साल 2013 में आई आपदा के जख्म आज भी हरे हैं. जनपद में छह साल बीत जाने के बाद भी गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण अधर पर लटका है. ऐसे में नगर में धीमी गति से चल रहे विकासकार्यों को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पुल निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस का धरना

पढ़ें- लक्ष्मण झूला पुल बंद: तीन रास्ते हैं विकल्प, करना पड़ेगा कई किलोमीटर का सफर

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता विकास और अच्छे दिनों के नाम पर ठगी जा रही है. ऐसे में उत्तरकाशी में कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आई है. आपदा के बाद से गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस ने पूर्व विधायक और सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलोथ पुल पर धरना प्रदर्शन किया.

सजवाण ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आपदा में बहे तिलोथ पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. लेकिन वही आज दुर्भाग्य की पुल का निर्माण रुका हुआ है. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता तिलोथ पुल और गंगोरी पुल का निर्माण न होने से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रही है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि विकास की बात करने वाले आज कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं और आम आदमी विकास की बाट जोह रहा है. जबकि, पिछले चुनाव में मिली हार की वजह से कांग्रेस पार्टी जनमुद्दों को लेकर जनता के बिच संजीवनी ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है.


बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में भी धरना प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही जिले में चल रहे विकासकार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जाता तो वे जनता के से साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.


उत्तरकाशीः साल 2013 में आई आपदा के जख्म आज भी हरे हैं. जनपद में छह साल बीत जाने के बाद भी गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण अधर पर लटका है. ऐसे में नगर में धीमी गति से चल रहे विकासकार्यों को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पुल निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस का धरना

पढ़ें- लक्ष्मण झूला पुल बंद: तीन रास्ते हैं विकल्प, करना पड़ेगा कई किलोमीटर का सफर

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता विकास और अच्छे दिनों के नाम पर ठगी जा रही है. ऐसे में उत्तरकाशी में कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आई है. आपदा के बाद से गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस ने पूर्व विधायक और सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलोथ पुल पर धरना प्रदर्शन किया.

सजवाण ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आपदा में बहे तिलोथ पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. लेकिन वही आज दुर्भाग्य की पुल का निर्माण रुका हुआ है. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता तिलोथ पुल और गंगोरी पुल का निर्माण न होने से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रही है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि विकास की बात करने वाले आज कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं और आम आदमी विकास की बाट जोह रहा है. जबकि, पिछले चुनाव में मिली हार की वजह से कांग्रेस पार्टी जनमुद्दों को लेकर जनता के बिच संजीवनी ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है.


बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में भी धरना प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही जिले में चल रहे विकासकार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जाता तो वे जनता के से साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.

Intro:उत्तरकाशी में कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आई है। आपदा के बाद से गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने के चलते कांग्रेस ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में तिलोथ में एक दिवसीय धरना दिया। उत्तरकाशी। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता तिलोथ और गंगोरी पुल का निर्माण होने से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रही है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में तिलोथ पुल की समीप पहुंचे और वहाँ पर आपदा से क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार के जिले के प्रतिनिधियों पर जमकर बरसे और कहा कि विकास की बात करने वाले आज कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं और आम आदमी विकास की बाट जोह रहे हैं।


Body:वीओ-1, कांग्रेस पार्टी जनमुद्दों को लेकर अब जनता के बीच जाकर पिछले चुनावों में हुई हार की संजीवनी ढूढने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस जनमुद्दों की लड़ाई लड़ आगामी पंचायत चुनाव में एक बड़ी ताकत के साथ अपने आप को खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों की कमी को लेकर धरना दिया। वहीं मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2012 और 13 कि आपदा में बहे तिलोथ पुल और गंगोरी पुल का निर्माण न होने के कारण धरना दिया। कांग्रेसियों का कहना है कि अगर जनता के विकास की लड़ाई के जेल भरो आंदोलन भी करना पड़े। तो करेंगे।


Conclusion:वीओ-2, इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता विकास और अच्छे दिनों के नाम पर ठगी जा रही है। सजवाण ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आपदा में बहे तिलोथ पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन आज दुर्भाग्य की पुल का निर्माण रुका हुआ है। साथ ही गंगोरी पुल जिसके निर्माण की प्रक्रिया ही प्रारम्भ नहीं हो पाई है। कहा कि दोनों पुल सामरिक और चारधाम यात्रा के साथ ही जनपदवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णी नींद के चलते आज जनता त्रस्त हो चुकी है। बाईट- विजयपाल सजवाण,पूर्व विधायक गंगोत्री।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.