उत्तरकाशीः साल 2013 में आई आपदा के जख्म आज भी हरे हैं. जनपद में छह साल बीत जाने के बाद भी गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण अधर पर लटका है. ऐसे में नगर में धीमी गति से चल रहे विकासकार्यों को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पुल निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
पढ़ें- लक्ष्मण झूला पुल बंद: तीन रास्ते हैं विकल्प, करना पड़ेगा कई किलोमीटर का सफर
इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता विकास और अच्छे दिनों के नाम पर ठगी जा रही है. ऐसे में उत्तरकाशी में कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आई है. आपदा के बाद से गंगोरी और तिलोथ पुल का निर्माण न होने से कांग्रेस ने पूर्व विधायक और सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलोथ पुल पर धरना प्रदर्शन किया.
सजवाण ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आपदा में बहे तिलोथ पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. लेकिन वही आज दुर्भाग्य की पुल का निर्माण रुका हुआ है. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता तिलोथ पुल और गंगोरी पुल का निर्माण न होने से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि विकास की बात करने वाले आज कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं और आम आदमी विकास की बाट जोह रहा है. जबकि, पिछले चुनाव में मिली हार की वजह से कांग्रेस पार्टी जनमुद्दों को लेकर जनता के बिच संजीवनी ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है.
बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में भी धरना प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही जिले में चल रहे विकासकार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जाता तो वे जनता के से साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.