ETV Bharat / state

सावधान! नकली किन्नरों का गुट उत्तराखंड में सक्रिय, आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार - श्रीनगर हिंदी समाचार

उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों नकली किन्नरों का गुट सक्रिय है. ये गिरोह लोगों से ठगी कर रहा है.

uttarakhand
उत्तराखंड में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 12:03 PM IST

श्रीनगर: अगर आपके घर में कोई शुभ कार्य हो रहा या होना है और किन्नर घर पर नेग मांगने आते हैं सतर्क रहें. उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय है, जिसमें 7 से 8 लड़के किन्नरों के भेष में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने अभी हाल ही में नकली किन्नरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि सभी उज्जैन के रहने वाले हैं.

उत्तराखंड में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय
मामला श्रीनगर के डांग गांव का है जहां एक महिला ने अभी हाल ही में नया मकान बनवाया है. साथ ही उस महिला के यहां बच्चे का जन्म भी हुआ है. ऐसे में एक नकली किन्नरों के गिरोह ने महिला के घर पर आकर उससे 11 हजार रुपए ठग लिए. वहीं, जब मामला आस-पास के लोगों तक पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः साध्वी पद्मावती ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकार, बैरंग लौटी डॉक्टरों की टीम

वहीं, पकड़े गए युवकों का कहना है कि वो केवल खेल तमाशा करने का काम करते हैं. उनका इरादा किसी को ठगने या ठेस पहुंचाने का नहीं था. फिलहाल, पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इन युवकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही महिला को उनके पैसे भी वापस करवा दिए गए हैं. बिष्ट ने बताया कि ये सभी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन के झुमकी गांव के रहने वाले हैं.

श्रीनगर: अगर आपके घर में कोई शुभ कार्य हो रहा या होना है और किन्नर घर पर नेग मांगने आते हैं सतर्क रहें. उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय है, जिसमें 7 से 8 लड़के किन्नरों के भेष में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने अभी हाल ही में नकली किन्नरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि सभी उज्जैन के रहने वाले हैं.

उत्तराखंड में नकली किन्नरों का गुट सक्रिय
मामला श्रीनगर के डांग गांव का है जहां एक महिला ने अभी हाल ही में नया मकान बनवाया है. साथ ही उस महिला के यहां बच्चे का जन्म भी हुआ है. ऐसे में एक नकली किन्नरों के गिरोह ने महिला के घर पर आकर उससे 11 हजार रुपए ठग लिए. वहीं, जब मामला आस-पास के लोगों तक पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः साध्वी पद्मावती ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकार, बैरंग लौटी डॉक्टरों की टीम

वहीं, पकड़े गए युवकों का कहना है कि वो केवल खेल तमाशा करने का काम करते हैं. उनका इरादा किसी को ठगने या ठेस पहुंचाने का नहीं था. फिलहाल, पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वहीं, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इन युवकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही महिला को उनके पैसे भी वापस करवा दिए गए हैं. बिष्ट ने बताया कि ये सभी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन के झुमकी गांव के रहने वाले हैं.

Intro:अगर आप के घर मे कोई सुभ कार्य हो रहा है और किन्नरों की टोली आपके घर नेक मांगने आई है तो सावधान रहें उतराखण्ड के पहाड़ी छेत्र में नकली किन्नरों के गुट सक्रिय है।इस गुट में 7 से 8 लड़के किन्नरों के रूप में लोगो को ठगने का काम करते है।श्रीनगर में ऐसे ही एक ठग गिरोह का खुलासा हुआ ये सभी युवक उज्जैन के रहने वाले है।


Body:नकली किन्नर बन कर इन युवकों ने श्रीनगर के डांग गांव की महिला से 11 हज़ार रुपए ठग दिए,घटना क्रम के अनुसार डांग गांव की एक महिला का हाल ही में नया मकान बना साथ ही हाल में उनके घर बच्चा भी हुआ जिसपर ये सारे युवक महिला के घर नकली किन्नर बन कर गए और पहले महिला से 5 हज़ार रुपये देने की मांग की महिला 3 हज़ार रुपए होने की बात कहती रही लेकिन जब ये लोग जोर जबरदस्ती करने लगे तो महिला ने नकली किन्नरों को 11 हज़ार रुपये दे दिए।जब मामला आसपास के लोगो को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस सूचना पर सभी युवको को कोतवाली ले आयी।


Conclusion:युवको का कहना था कि वो खेल तमासे का कार्य करते है उनका इरादा किसी को ठगने का नही था फिलहाल महिला द्वारा कोतवाली में कोई मामला पंजीकृत नही किया है लेकिन श्रीनगर कोतवाल नरेद्र बिष्ट का कहना है कि इन युवकों से पूछ ताछ की जा रही है महिला को उनके पैसे वापस करवा दिए गए है।ये सभी युवक मध्य प्रदेश उज्जैन झुमकी गांव के रहने वाले है।
Last Updated : Feb 4, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.