श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. वीडियो में धन सिंह रावत जनता को संबोधित कर रहे थे. जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांग रहे थे. अब इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है.
गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर मंत्री धन सिंह रावत की ओर से पिछले 5 साल के कार्यकाल में कुछ काम जनता के लिए किए होते तो उन्हें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के नाम पर वोट मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा पिछले 5 साल के कार्यकाल में केवल जनता को ठगने का काम किया गया है. अब जब चुनाव सर पर हैं तो मंत्री धन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के नाम से वोट मांगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तो मंत्री केवल प्रधानमंत्री के नाम से वोट मांगने का काम कर रहे हैं, आने वाले समय में यह न हो कि वे गणेश गोदियाल के नाम से वोट मांगने का काम करें.
पढ़ें: खुद के कामों पर भरोसा नहीं! PM मोदी के नाम पर वोट मांग रहे धन सिंह रावत, देखें वीडियो
बता दें कि, बीते दिनों उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे. इनमें धन सिंह रावत जनता को संबोधित कर रहे थे. जनसभा में अधिकतर महिलाएं थी. मंत्री रावत महिलाओं से यह कहते सुनाई दे रहे थे कि आने वाले चुनावों में अगर आप कमल पर बटन दबाएंगे तो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर जिताएंगे. मतलब साफ है रावत अपने कामों को लेकर वोट नहीं मांग रहे थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे थे. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि धन सिंह रावत गणेश गोदियाल के नाम से भी वोट मांग सकते हैं.